सदर अस्पताल के हर फ्लोर पर डॉक्टर, मजिस्ट्रेट और सफाईकर्मी रहेंगे मौजूद
सदर अस्पताल में इलाज करा रहे कोविड मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करने का दावा जिला प्रशासन ने किया...
रांची। प्रमुख संवाददाता
सदर अस्पताल में इलाज करा रहे कोविड मरीजों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान करने का दावा जिला प्रशासन ने किया है। सोमवार को उप विकास आयुक्त और डीडीसी ने अपनी टीम के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया और सभी व्यवस्था की जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार सदर अस्पताल में भर्ती किए गए कोविड-19 मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने हेतु एक विशेष कार्य योजना तैयार की गई है। इस कार्य योजना के आधार पर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
नयी कार्य योजना के तहत अस्पताल के हर फ्लोर पर एक डॉक्टर, एक मजिस्ट्रेट और एक बीपीएम मौजूद रहेंगे। हर फ्लोर पर वरीय चिकित्सकों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल में उपलब्ध मानव संसाधन एवं लॉजिस्टिक्स की समीक्षा की गई। समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया गया कि प्रत्येक फ्लोर पर दो चिकित्सक कोविड मरीजों की निरंतर देखभाल के लिए हमेशा कार्यरत रहेंगे। इसके अतिरिक्त सभी फ्लोर पर एक वरिष्ठ चिकित्सक भी प्रतिनियुक्त रहेंगे जो चिकित्सकीय व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग करते रहेंगे। प्रत्येक फ्लोर पर एक दंडाधिकारी प्रतिनियुक्त रहेंगे तथा एक प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक भी उपलब्ध रहेंगे।
इसके अलावा पर्याप्त संख्या में पारा मेडिकलकर्मी, स्वास्थ्यकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है जो लगातार कोविड-19 मरीजों की सेवा में लगे रहेंगे और समय-समय पर उन्हें दवा तथा इंजेक्शन लगाने का कार्य करेंगे। बायो मेडिकल वेस्ट के निस्तारण के लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की गई है।
पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मी भी रहेंगे मौजूद
प्रत्येक फ्लोर पर पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। कोरोना वारियर्स कार्यरत चिकित्सक एवं पारा मेडिकल स्टाफ के साथ कोई भी बदसलूकी या अभद्र व्यवहार की घटना को रोकने हेतु पर्याप्त संख्या में सुरक्षाकर्मियों की भी प्रतिनियुक्ति की गई है।
120 और ऑक्सीजन सपोर्टेड बैड तैयार किए जा रहे हैं
वर्तमान में 300 बेड कोविड-19 मरीजों के उपचार में प्रयुक्त किए गए हैं, जिसमें 240 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड हैं और 60 आईसीयू बेड हैं। शीघ्र ही 120 अतिरिक्त ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड नए लगाए जाएंगे। इस प्रकार कुल 360 ऑक्सीजन सपोर्टेड बेड कोरोना मरीजों की उपचार के लिए उपलब्ध होंगे।
पर्याप्त मात्रा में लोजिस्टिक्स उपलब्ध
प्रत्येक फ्लोर पर पर्याप्त मात्रा में हैंड सेनेटाइजर, हैंड ग्लब्स, मास्क उपलब्ध कराने का दावा किया गया है। सभी स्वास्थ्यकर्मियों एवं मेडिकल स्टाफ को लगातार सेनेटाइजर का इस्तेमाल करते रहने और कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुरूप सुरक्षा मानकों का अनुपालन करने को कहा गया है। जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम स्वास्थ्य) को समय-समय पर इन उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।