कोरोना को हौवा न बनने दें
हटिया सिंह मोड़ के रहने वाले युवा चंदन तिवारी ने कोरोना से जंग जीत चुके हैं। आॉर्गेनिक फार्मिंग के व्यवसाय से जुड़े चंदन को बुखार...
मेरे सबक
चंदन तिवारी
हटिया सिंह मोड़ के रहने वाले युवा चंदन तिवारी कोरोना से जंग जीत चुके हैं। आॉर्गेनिक फार्मिंग के व्यवसाय से जुड़े चंदन को बुखार था। घर के एक और सदस्य ने भी जांच करायी और संक्रमित पाए गए। चंदन को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह भी दी गई, लेकिन उन्होंने होम आइसोलेशन को ही चुना।
चंदन बताते हैं कि जब उन्हें बुखारा आया तो संक्रमित होने का संदेह होने लगा। लगातार 102-103 डिग्री तक बुखार रहता था। शरीर में तेज दर्द था। फिर स्वाद और सुगंध महसूस होना भी बंद हो गया। चंदन ने कहा कि कोरोना को हौवा नहीं होने देंगे और होम आइसोलेशन में डॉक्टरी सलाह के साथ अपने मनोबल से इस बीमारी को मात देंगे। बीमारी के दौरान प्रेरक किताबें पढ़ते रहे। सोशल मीडिया से भी दूरी बना ली। सुबह उठकर योग-प्राणायाम करते रहे। आइसोलेट रहने के दौरान वह ऑर्गेनिक फार्मिंग के नए तरीकों का अध्ययन करते रहे। वह कोरोना से संक्रमित हैं, इसका खौफ कभी उन पर हावी न हो, इसके लिए वह अपने दोस्तों के साथ कृषि विशेषज्ञों के साथ सलाह-मशविरा लेते रहे। इससे उनका ध्यान बीमारी से हटा रहता था और कुछ नई जानकारी भी मिल जाती थी। चंदन कहते हैं कि यदि बीमारी को हौवा बना देता तो शरीर पर असर होता और समय का सदुपयोग नहीं कर पाता। दस दिनों की जांच के बाद उनकी रिपोर्ट निगेटिव आ गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।