ओरमांझी में दीवाली, काली पूजा और सोहराई का त्योहार भक्ति भाव से मनाया
ओरमांझी और आसपास के क्षेत्रों में दीपावली, सोहराई और काली पूजा धूमधाम से मनाई गई। रात में साधकों ने मां काली की पूजा की, जबकि व्यापारियों ने लक्ष्मी-गणेश की पूजा की। बच्चों ने पटाखे जलाए और मिठाइयाँ...
ओरमांझी, प्रतिनिधि। ओरमांझी और आस-पास के क्षेत्रों में दिपावली,सोहराई और काली पूजा भक्ती-भाव और उमंग के साथ मनाया गया। गुरूवार को दिपावली के रात जहां साधकों ने मां काली की पूजा किया। जबकि व्यवसाय वर्गो के लोगों ने अपने दुकानों,घरों और प्रतिष्ठानों ने माता लक्ष्मी गणेश की पूजा किया। दिपावली के दिन लोगों ने मीठाई की खरीदारी जमकर किया। दिपावली की मजा सबसे ज्यादा बच्चों ने उठाया। बच्चें देर रात तक पटाका फोड़ते नजर आया। मानयता के अनुसार कुछ लोगों ने जुआ भी खेला। ओरमांझी में काली पूजा काली मंदिर ओरमांझी,आनंदी और मनातू गांव में किया गया। ओरमांझी काली मंदिर में भंडारा का आयोजन किया गया। सोहराई के अवसर पर किसानों ने गोहाल की साफ-सफाई कर गाय,बैल और अन्य पालतू जानवरों की पूजा किया। किसान लोग जानवरों को साफ-सफाई करने के बाद जानवरों को खाने के लिए घर में बनाये समान परोसा। हल,बैल की भी पूजा की गई। काली पूजा में शामिल होने के लिए राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू,पूर्व सांसद रामटहल चौधरी,रणधीर चौधरी,अजय सिंह, सत्यनारायण तिवारी, शैलेंद्र मिश्र, दुर्गाचरण साहू,जयगोवंद साहू, सहित अन्य लोग शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।