डीएसई ने प्रखंड के कई विद्यालयों का किया निरीक्षण
जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने कर्रा प्रखंड के विद्यालयों का निरीक्षण किया। उन्होंने गंदगी और पुरानी दीवार लेखन पर प्रभारी शिक्षक को फटकार लगाई। साथ ही, नई शिक्षा नीति के तहत शिक्षकों के...

कर्रा, प्रतिनिधि। जिला शिक्षा अधीक्षक अभय कुमार शील ने शुक्रवार को कर्रा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में उत्क्रमित मध्य विद्यालय सांगोर के क्लास रूम और कम्प्यूटर लैब में गंदगी पाए जाने, दीवार लेखन काफी पुराना होने सहित कई गड़बड़ी पाने पर उन्होंने प्रभारी शिक्षक मनसिद्ध होरो को कड़ी फटकार लगाई। मौके पर डीएसई ने दो दिनों में कमरों, कंप्यूटर लैब, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई कराने और नए सीरे से दीवार लेखन करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के क्रम में प्लस 2 उच्च विद्यालय में चल रहे टीएनए में शामिल शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी शिक्षकों के शैक्षणिक स्थिति का आकलन किया जा रहा है। जिसमें शिक्षकों की विशिष्ट ज्ञान और कौशल का मूल्यांकन किया जा रहा है। इस आकलन परीक्षा में सभी शिक्षकों को भाग लेना अनिवार्य है, यह आकलन वर्ष में दो बार अप्रैल और अक्टूबर माह में आयोजित की जाएगी। इस आकलन के बाद शिक्षकों के सतत क्षमता विकास के लिए आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाएगी। इस प्रशिक्षण में 100 शिक्षकों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी मनमोहन साहु एवं विभिन्न संकुलों के प्रखंड एवं संकुल साधन सेवी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।