Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDistrict Council Chairperson Nirmala Bhagat Reviews Development Plans in Angara

जनकल्याण योजनाओं को प्राथमिकता दें पदाधिकारी : जिला परिषद अध्यक्ष

अनगड़ा में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत ने प्रखंड कार्यालय में विकास योजनाओं की समीक्षा बैठक की। उन्होंने जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता देने और पंचायती राज व्यवस्था में जन प्रतिनिधियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 18 Feb 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
जनकल्याण योजनाओं को प्राथमिकता दें पदाधिकारी : जिला परिषद अध्यक्ष

अनगड़ा, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय में अंचल और प्रखंड कर्मियों के साथ मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने प्रखंड क्षेत्र में चल रही विकास योजनाओं के साथ जन कल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराने का निर्देश दिया। निर्मला भगत ने कहा कि पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत के जन प्रतिनिधियों की भूमिका अहम होती है। प्रखंड को बेहतर बनाने के लिए सभी जनप्रतिनिधि और अधिकारी मिलकर काम करें। जिला परिषद सदस्य राजेंद्र शाही मुंडा ने कई पंचायत में अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास को कागज में पूर्ण दिखाने की शिकायत की है। वहीं प्रखंड के कई पंचायत में दम तोड़ती नल से जल योजना को लेकर नाराजगी जताई है। जिला परिषद सदस्य अनुराधा मुंडा ने स्कूली बच्चों के बीच साइकिल वितरण नहीं करने की शिकायत की है। मौके पर बीडीओ जयपाल सोय, सीओ राजू कमल, बीपीओ अवनिंद्र कुमार, प्रमुख दीपा उरांव, उपप्रमुख जयपाल हजाम, राजेश पाहन और सरिता तिर्की आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें