नामकुम में दुकान तोड़ने का दुकानदारों ने किया विरोध, बैरंग लौटी पुलिस
नामकुम के जियाडा कार्यालय के सामने फुटपाथ पर दुकानों को हटाने आई जिला प्रशासन की टीम का दुकानदारों ने विरोध किया। दुकानदारों का कहना था कि उन्हें पहले कोई सूचना नहीं दी गई थी। पूर्व विधानसभा प्रत्याशी...
नामकुम, संवाददाता। नामकुम इंडस्ट्रीयल एरिया के जियाडा कार्यालय के सामने फुटपाथ पर लगी दुकानों को हटाने के लिए जिला प्रशासन की टीम पुलिस के साथ पहुंची। बुलडोजर लेकर पहुंची टीम ने दुकान हटाने के लिए जैसे ही बुलडोजर लगाया बड़ी संख्या में मौके पर जुटे दुकानदार विरोध करने लगे। दुकानदारों ने प्रशासन की टीम को बताया कि तोड़ने से पहले उन्हें कोई लिखित या मौखिक जानकारी नहीं दी गई। दुकानदारों ने समय देने की मांग की। मौके पर पूर्व विधानसभा प्रत्याशी समीर सिंह भी पहुंचे प्रशासन की टीम को बताया कि जहां दुकानें लगी हैं वह जमीन बिहार राज्य औद्योगिक विकास निगम के अंतर्गत हाईटेंशन इंसुलेटर फैक्ट्री की है। इसमें जियाडा को कोई आपत्ति नहीं होनी चाहिए इसके लिए कार्रवाई हाईटेंशन द्वारा होनी चाहिए। इसके बाद प्रशासन की टीम लौट गई। वहीं दुकानदारों का एक प्रतिनिधिमंडल उसी समय सदर एसडीओ से मिला और उन्हे ज्ञापन देकर घटना की जानकारी दी। एसडीओ ने दुकानदारों को मामले पर गंभीरतापूर्वक विचार करने और गरीबों के साथ अन्याय नहीं होने देने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में पिंकी सिंह, ममता देवी, अजित सिंह, जीवन कुमार, सुभाष कुमार, अनामिका मिंज, विनय कुजूर सहित अन्य दुकानदार शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।