योग और युवा भारत की विशेषताओं पर विमर्श
रांची विश्वविद्यालय के पीजी योग विभाग की ओर से शनिवार को योग व युवा भारत, विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इसमें वक्ता के रूप में स्वामी विवेकानंद संस्थान, कन्याकुमारी के संचालक डॉ शिव शंकर...
रांची विश्वविद्यालय के पीजी योग विभाग की ओर से योग व युवा भारत, विषय पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया। इसमें वक्ता के रूप में स्वामी विवेकानंद संस्थान, कन्याकुमारी के संचालक डॉ शिव शंकर प्रसाद व बीएसएफ के डिप्टी कमांडेंट संजय कुमार मौजूद थे। संजय कुमार ने योग से स्मरणशक्ति बढ़ाने के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताया। उन्होंने विद्यार्थियों को ध्यान और प्राणायाम का अभ्यास कराया। दूसरा व्याख्यान डॉ शिव शंकर प्रसाद था। उन्होंने योग और स्वामी विवेकानंद का दर्शन, विषय पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में विभाग की निदेशक डॉ टुलू सरकार, कोर्स को-ऑर्डिनेटर डॉ आनंद कुमार ठाकुर आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।