सिविल कोर्ट में सुरक्षा का जायजा लेने पहुंचे डीआईजी, दिए निर्देश
रांची के डीआईजी अनूप बिरथरे ने सिविल कोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए कि कोर्ट में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की जांच की जाए। डीआईजी ने बताया कि कोर्ट में रोजाना...
रांची, वरीय संवाददाता। दक्षिणी छोटानागपुर रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने शनिवार को रांची सिविल कोर्ट की सुरक्षा का जायजा लिया। डीआईजी के साथ कोतवाली डीएसपी प्रकाश सोय, थानेदार आदिकांत महतो, कोर्ट टीओपी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। डीआईजी सिविल कोर्ट के तीन प्रवेश द्वार में गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों से लोगों के आने जाने की जानकारी ली। उन्होंने मौजूद पुलिसकर्मियों को सख्त निर्देश दिए कि कोर्ट आने वाले हर व्यक्ति की जांच करें। अगर कोई व्यक्ति बैग या फिर अन्य चीजें लेकर कोर्ट परिसर में प्रवेश कर रहा है तो उसकी जांच करने के बाद ही उसे अंदर जाने दें। डीआईजी ने बताया कि कोर्ट में प्रतिदिन छह से सात हजार लोग आते हैं। ऐसे में सभी की जांच संभव नहीं है। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि कोर्ट रूम के पास जिनकी ड्यूटी रहेगी, वह हर किसी की जांच करने के बाद ही अंदर जाने की अनुमति दें। डीआईजी ने बताया कि कोर्ट परिसर में पांच सौ सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं। पुलिसकर्मियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे इस पर निगरानी रखेंगे। कोई भी व्यक्ति संदिग्ध नजर आता है तो उसे तुरंत हिरासत में लेकर पूछताछ करें। जरूरत पड़ी तो उसे पकड़कर थाना के हवाले कर दें।
बता दें कि झारखंड के सभी जिलों में कोर्ट परिसर और जजों के आवासीय परिसर की सुरक्षा की समीक्षा डीजीपी अनुराग गुप्ता ने की थी। इस दौरान डीजीपी ने रेंज डीआईजी स्तर के अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी रेंज डीआईजी अपने-अपने क्षेत्राधिकार के जिलों में जितने भी व्यवहार न्यायालय, आवासीय परिसर व न्यायाधीश हैं, उन सभी की मॉनटरिंग करेंगे। साथ ही उन सभी की सुरक्षा से संबंधित समेकित प्रतिवेदन पुलिस मुख्यालय को उपलब्ध कराएंगे। इसी कड़ी में रांची रेंज के डीआईजी अनूप बिरथरे ने पहले चरण में रांची सिविल कोर्ट का मुआयना किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।