श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में श्रद्धालुओं ने किए दर्शन
श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट द्वारा पुंदाग में स्थित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में शुक्रवार को सकट चौथ व्रत पूजा के अवसर पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। विशेष पूजा-आराधना के दौरान महिलाओं ने भजन-कीर्तन...
रांची, वरीय संवाददाता। श्रीकृष्ण प्रणामी सेवा धाम ट्रस्ट की ओर से पुंदाग में संचालित श्रीराधा-कृष्ण मंदिर में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ रही। सकट चौथ व्रत पूजा के अवसर पर विशेष पूजा-आराधना हुई। महिलाओं ने भजन-कीर्तन किए। ट्रस्ट के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि भव्य मंदिर के शीश महल में विराजमान भगवान श्रीराधा-कृष्ण, श्रीमद् भागवत गीता ग्रंथ, भगवान का वस्त्र, मोर मुकुट, मुरली की पूजा-अर्चना की जा रही है। मंदिर में श्रीकृष्ण जन्म से लेकर महाभारत तक की झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र है। झारखंड के विभिन्न जिलों एवं दूसरे राज्यों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर दर्शन को पहुंच रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।