मंदिरों में विशेष अनुष्ठान, जप-तप और दान किए
रांची में बुद्ध पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। भक्तों ने श्री लक्ष्मी नारायण, श्री जगन्नाथपुर और श्री बालाजी मंदिरों में विशेष अनुष्ठान किए। दान की परंपरा में सत्तू, शर्बत और जल का दान...

रांची, वरीय संवाददाता। बुद्ध पूर्णिमा पर सोमवार को श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। मंदिरों में विशेष अनुष्ठान हुए। सुबह में स्नान-ध्यान के बाद भक्तों ने सेवा सदन पथ में श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर, श्री जगन्नाथपुर मंदिर एवं श्री बालाजी मंदिर में आराध्य देवताओं की पूजा-अर्चना की। श्री हरि और भगवान बुद्ध की पूजा की गयी। दान की परंपरा में भक्तों ने सामर्थ्य के मुताबिक सत्तू, शर्बत, जल का दान किया और जरूरतमंदों को भोजन कराया। शास्त्रीय दृष्टिकोण से बुद्ध पूर्णिमा पर स्नान-दान के महात्मय का उल्लेख है। मान्यता है कि इस दिन हर शुभ कार्य, जप-तप दान और पावन काल में भगवान श्री विष्णु की आराधना फलदायी है।
श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर में हुई विशेष पूजा श्री लक्ष्मी वेंकटेश्वर मंदिर, रातू रोड में विशेष पूजा-अर्चना हुई। बड़ी संख्य में भक्तों ने जगत नियंता श्री बालाजी महाराज के दर्शन कर खुद को धन्य किया। भक्तों ने फूल एवं प्रसाद से सहस्त्रार्चन की। इससे पूर्व दैनिक पूजा के बाद तिरु अराधना के साथ नक्षत्र, कुंम्भ व कर्पूर आरती हुई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मंत्र पुष्प अनुष्ठान हुआ। श्रीभगवान दम्पति को खीर का भोग चढ़ाकर वैशाख मास व्रत का उद्यापन किया गया। श्रद्धालुओं ने मनोवांछित फल की मंगल कामना की। दिनभर के भोग के कमलनयन द्विवेदी, आरती द्विवेदी यजमान बने। मंदिर के अर्चक सत्यनारायण गौतम, गोपेश आचार्य ने अनुष्ठान संपन्न कराया। अनुष्ठान में राम अवतार नरसरिया, अनूप अग्रवाल, प्रदीप नरसरिया, गौरीशंकर साबू, रंजन सिंह, सीता शर्मा, शंभू नाथ पोद्दार, यशोदा देवी, सुधा झा, रेखा प्रसाद, छाया दूबे, ओमप्रकाश गाड़ोदिया, सुशील गाडोदिया समेत अन्य शामिल हुए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।