देवघर एम्स में जुलाई से शुरू होगी ओपीडी, बर्न यूनिट को एनटीपीसी देगा फंड
देवघर एम्स में जुलाई से ओपीडी शुरू होगी। बर्न यूनिट के लिए एनटीपीसी सीएसआर फंड दे रहा है। हाईकोर्ट ने 14 जुलाई तक प्रगति रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। यह मामला उस नाबालिग छात्रा से जुड़ा है,...

रांची, विशेष संवाददाता। देवघर एम्स में जुलाई से ओपीडी शुरू हो जाएगी। बर्न यूनिट के लिए एनटीपीसी सीएसआर फंड देगा। इसकी प्रक्रिया चल रही है। देवघर एम्स की ओर से बुधवार को यह जानकारी हाईकोर्ट को दी गई। इस पर चीफ जस्टिस एमएस रामचंद्र राव और जस्टिस राजेश शंकर की अदालत ने देवघर एम्स प्रबंधन को बर्न यूनिट की प्रगति रिपोर्ट 14 जुलाई तक पेश करने का निर्देश दिया। बता दें कि 23 अगस्त 2022 को दुमका में घर में सो रही नाबालिग छात्रा पर पेट्रोल छिड़क कर उसे जला दिया गया था। गंभीर रूप से जलने के बाद उसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
बाद में गंभीर होने पर उसे रिम्स लाया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। मामले में कोर्ट ने स्वत: संज्ञान लिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।