Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDeputy Commissioner Urges Village Heads to Contribute to Education Development in Ranchi

स्कूलों की गतिविधियों की सोशल मॉनटिरिंग करें मुखिया: उपायुक्त

रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मुखियाओं से शिक्षा के विकास में योगदान देने की अपील की। उन्होंने स्कूलों में सुधार, बच्चों के नामांकन और मुखिया फंड से कार्यों पर जोर दिया। 19 मुखियाओं को शिक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 19 Feb 2025 08:31 PM
share Share
Follow Us on
स्कूलों की गतिविधियों की सोशल मॉनटिरिंग करें मुखिया: उपायुक्त

रांची, विशेष संवाददाता। उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने जिले के मुखियाओं को शिक्षा के विकास में योगदान देने को कहा है। स्कूलों की शिक्षा में सुधार, शत-प्रतिशत बच्चों के नामांकन और मुखिया फंड से स्कूलों में किए जा रहे कार्य पर चर्चा कर योगदान देने को कहा है। उपायुक्त बुधवार को जिला स्कूल में मुखियाओं के उन्मुखीकरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उपायुक्त ने कहा कि सभी मुखिया नई शिक्षा नीति 2020 के तहत विद्यालय की गतिविधियों की सोशल मॉनिटरिंग करें। सभी पंचायतों के मुखिया की नैतिक जिम्मेदारी है कि सभी पंचायत के शत-प्रतिशत स्कूल जाएं। सभी विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा मिले, इस पर सभी संबंधित पदाधिकारी और शिक्षक विशेष ध्यान दें।

शिक्षा के विकास में योगदान पर मुखिया सम्मानित

उपायुक्त ने शिक्षा के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले 19 मुखियाओं को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि सहभागिता से कई बच्चे स्कूल जा रहे हैं। प्रायः देखा जाता था कि ग्रामीण क्षेत्र में बच्चे विद्यालय न जाकर अन्य कार्यों में अपने परिजन के साथ काम करते थे। इस कारण ऐसे बच्चों की शिक्षा सही तरह से नहीं हो पाती थी। लेकिन, सबकी सहभागिता से अब ऐसे बच्चे भी स्कूल जा रहे हैं। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधीक्षक बादल राज, जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, उपाध्यक्ष वीणा चौधरी एवं जिला के निर्वाचित सभी प्रखंडों के मुखिया, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजेश कुमार साव, जिला परियोजना कार्यालय के सभी परियोजना पदाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें