पीएम श्री विद्यालयों की राशि में गड़बड़ी की जांच की मांग
खूंटी में पीएम श्री विद्यालयों के लिए आवंटित राशि के दुरुपयोग की जांच की मांग की गई है। राजनीतिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा ने डीईओ पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना निविदा के अपने करीबी लोगों को काम दिया...

खूंटी, संवाददाता। पीएम श्री विद्यालयों के लिए आवंटित राशि के दुरुपयोग की जांच कराने की मांग उठी है। राजनीतिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक और उपायुक्त को पत्र लिखकर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। मिश्रा ने कहा कि डीईओ ने बिना निविदा निकाले अपने करीबी लोगों को कार्य का आबंटन कर दिया और 80 लाख रुपए की राशि खर्च कर दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि 31 मार्च को यह राशि निर्गत कर दी गई थी। उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।