Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDemand for Investigation into Misuse of Funds in PM Shri Schools in Jharkhand

पीएम श्री विद्यालयों की राशि में गड़बड़ी की जांच की मांग

खूंटी में पीएम श्री विद्यालयों के लिए आवंटित राशि के दुरुपयोग की जांच की मांग की गई है। राजनीतिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा ने डीईओ पर आरोप लगाया कि उन्होंने बिना निविदा के अपने करीबी लोगों को काम दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 4 April 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
पीएम श्री विद्यालयों की राशि में गड़बड़ी की जांच की मांग

खूंटी, संवाददाता। पीएम श्री विद्यालयों के लिए आवंटित राशि के दुरुपयोग की जांच कराने की मांग उठी है। राजनीतिक कार्यकर्ता दिलीप मिश्रा ने झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक और उपायुक्त को पत्र लिखकर जिला शिक्षा अधिकारी (डीईओ) पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है। मिश्रा ने कहा कि डीईओ ने बिना निविदा निकाले अपने करीबी लोगों को कार्य का आबंटन कर दिया और 80 लाख रुपए की राशि खर्च कर दी गई। उन्होंने यह भी कहा कि 31 मार्च को यह राशि निर्गत कर दी गई थी। उन्होंने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच कराने और गड़बड़ी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें