Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDelegation Demands Infrastructure Improvements at Doranda College in Ranchi

मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन

रांची के डोरंडा कॉलेज में अबुआ अधिकार मंच के प्रतिनिधिमंडल ने प्राचार्य डॉ. राजकुमार शर्मा से मिलकर कॉलेज की समस्याओं का ज्ञापन सौंपा। इसमें नई शिक्षा नीति के तहत पुस्तकें, आई कार्ड के बिना प्रवेश पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 9 May 2025 05:11 PM
share Share
Follow Us on
मूलभूत सुविधाओं की मांग को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन

रांची, विशेष संवाददाता। अबुआ अधिकार मंच कर एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को अमित तिर्की व दिवाकर कुमार प्रजापति के नेतृत्व में डोरंडा कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजकुमार शर्मा से मिला। प्रतिनिधिमंडल ने कॉलेज की शैक्षणिक और आधारभूत संरचना से जुड़ी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन प्राचार्य को सौंपा। इस में नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेज में पुस्तकें उपलब्ध कराने की मांग गई। साथ ही, बिना आई कार्ड के कॉलेज में प्रवेश पर रोक लगाने की मांग की गई। कैंपस में शौचालय की खराब स्थिति से अवगत कराया गया। साइंस ब्लॉक में छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था, क्लास मे पंखा व बल्ब, क्लासरूम पर परिसर की नियमित साफ-सफाई, पुराने भवन में वॉटर प्यूरीफायर मशीन लगवाने और नए भवन में वाटर प्यूरीफायर को छात्र-छात्राओं के लिए संचालित करने समेत कई अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की गई।

प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि अगर सात दिनों में मांग पूरी नहीं की जातीं, तो चरणबद्ध आंदोलन व तालाबंदी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें