Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDeepak Brothers Clinch Championship Title at Kanke Trophy Football Tournament

परहेपाट रातू को हराकर रांची की टीम बनी चैंपियन

दीपक ब्रदर्स रांची की टीम ने कांके चैंपियन ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल 2-0 से जीता। सूरज कुमार ने पहले हॉफ में दो गोल दागे। विजेता टीम को 2,51,000 रुपये और ट्रॉफी मिली, जबकि उपविजेता पीएमपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 20 Oct 2024 08:48 PM
share Share
Follow Us on

कांके, प्रतिनिधि। दीपक ब्रदर्स रांची की टीम ने कांके चैंपियन ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल जीत लिया। सुकुरहुट्टू के गोशाला मैदान में खेले गए फाइनल मैच में उसने पीएमपी परहेपाट रातू की टीम को 2-0 से हराकर चैंपियन बना। खेल के पहले हॉफ में दीपक ब्रदर्स के खिलाड़ी सूरज कुमार ने पीएमपी परहेपाट के खिलाफ दो गोल दागा। निर्धारित समय तक परहेपाट की टीम बराबरी नहीं कर सकी। विजेता टीम दीपक ब्रदर्स को दो लाख 51 हजार रुपये और ट्रॉफी, उपविजेता पीएमपी परहेपाट को एक लाख 51 हजार रुपये और ट्रॉफी देकर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो, डॉ देवशरण भगत, राजेन्द्र मेहता, मुख्य संरक्षक राजकुमार महतो, उपप्रमुख अंजय बैठा, आजसू के कार्यकारी जिलाध्यक्ष हकीम अंसारी, जिला उपाध्यक्ष मोजिबुल अंसारी, ओरमांझी के जिला परिषद सदस्य कमिश्नर मुंडा, पूर्व उपप्रमुख सज्जाद अंसारी, नसीबलाल महतो, बादल सिंह मुंडा, बालचंद मुंडाद्वारा संयुक्त रूप से सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान के लिए एफसी चारीहुजीर और चौथे स्थान के लिए एरिक ब्रदर्स पतरातू को 41-41 हजार रुपये दिए गए। मैन ऑफ द सीरीज के लिए दीपक ब्रदर्स के खिलाड़ी सूरज कुमार को सर्वाधिक गोल करने के लिए 43 इंच की स्मार्ट टीवी देकर सम्मानित किया गया। टूर्नामेंट के सफल आयोजन में मुख्य संरक्षक राजकुमार महतो, अध्यक्ष अनिल मुंडा, उपाध्यक्ष शिव कुमार संतोषी, सचिव आलोक कुमार विक्की, कोषाध्यक्ष सतीश कुमार महतो, खेल प्रभारी राकेश सिन्हा, बसारत अंसारी, बादल सिंह मुंडा, बालचंद मुंडा, निशांत राज, प्रदीप मुंडा, रूपलाल महतो, रोहित सिन्हा, गोविंद उरांव, रंजय साहू, उमेश साहू और चंदर बैठा आदि की सक्रिय भूमिका रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें