रातू में दिनदहाड़े बंद घर का दरवाजा तोड़कर एक लाख नकद समेत जेवरात चोरी
रांची के रातू थाना क्षेत्र के ब्रजपुर में ज्योति खलखो के घर में दिनदहाड़े चोरी हुई। चोरों ने घर की दीवार फांदकर मुख्य गेट का ताला तोड़कर एक लाख रुपये और सोने की बाली चुरा ली। ज्योति की बहन ने बताया कि...

रांची, प्रतिनिधि। रातू थाना क्षेत्र के ब्रजपुर में ज्योति खलखो उर्फ रेणु खलखो के बंद घर में चोरों ने शनिवार को दिनदहाड़े चोरी कर ली। चोर घर की चहारदीवारी फांदकर मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर के बक्सा में रखा एक लाख रुपये और सोना की बाली चुराकर फरार हो गए। इस संबंध में पीड़िता की बहन अमिता ने बताया कि मेरी बहन आंगनबाड़ी सेविका है और वह सुबह आठ बजे निकल गई थी। बेटा भी संत फ्रांसिस स्कूल बनहोरा चला गया था और घर में कोई नहीं था। शनिवार की दोपहर दो बजे जब वह घर पहुंची और चहारदीवारी में लगे गेट का ताला खोलकर अंदर जाने पर देखा कि घर से रुपये और जेवरात गायब है। ज्योति ने बताया कि मेरे दूसरे घर में काम चल रहा है जिसे लेकर हम लोगों ने दो दिन पहले बैंक से एक लाख रुपये निकालकर रखा था। इस मामले को लेकर रातू पुलिस को सूचना दी गई थी। रातू पुलिस भी पीड़ित के घर गई थी। इस संबंध में पीड़ित ने बताया कि क्षेत्र में इतनी चोरी हो रही है, परंतु पुलिस चोरों को पकड़ नहीं पा रही है। ऐसे में प्राथमिकी दर्ज कराने से क्या फायदा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।