Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsDAV Vivekanand Public School Hosts Painting Competition on Mahakumbh

डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में महाकुम्भ पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो में शनिवार को महाकुम्भ पर पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई। कक्षा छह से आठ के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में भावेश कुमार, प्रिया कुमारी और आदित्य राज...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 1 Feb 2025 07:41 PM
share Share
Follow Us on
डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल में महाकुम्भ पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

बेड़ो, प्रतिनिधि। डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो में शनिवार को महाकुम्भ पर पेंटिग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें कक्षा छह से कक्षा आठ के विद्यार्थियों ने भाग लिया। बच्चों ने महाकुम्भ के विशेषताओं पर प्रकाश डालते हुए महाकुम्भ की झलकियों का चित्रांकन किया। मौके पर स्कूल के प्रधानाध्यापक कैलाश कुमार ने बताया कि सीबीएसई द्वारा शिक्षा मंत्रालय के सौजन्य से सभी सीबीएसई स्कूलों में यह प्रतियोगिता आयोजित की जानी थी और फोटो सीबीएसई की वेबसाइट पर अपलोड करना था। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावेश कुमार, प्रिया कुमारी, आदित्य राज गुप्ता, प्राची मेहता और साक्षी तिग्गा, दूसरा स्थान श्रेया कुमारी, दिव्या टंडन, माही गुप्ता, सृष्टि गुप्ता और आकृति स्नेहा और तीसरा स्थान श्रेजल कुमारी, कुमकुम कुमारी, आकांक्षा कुमारी, नव्या राज, खुशी कुमारी और मैथिली भगत शामिल हैं। विजेता प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं आयोजन को सफल बनाने में स्कूल के कला शिक्षक जयंतो चौधरी का सराहनीय योगदान रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें