डीएवी ग्रुप के स्कूल में आज से मिलेंगे नामांकन फॉर्म
रांची के डीएवी स्कूलों में 11वीं कक्षा में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म बुधवार से मिलने लगेंगे। आवेदन प्रक्रिया डीएवी बरियातू और डीएवी हेहल में शुरू होगी। सभी स्कूलों में आवेदन शुल्क 1500 रुपए है। बोर्ड...
रांची। डीएवी कपिल देव सहित शहर के कई डीएवी स्कूलों में 11वीं में नामांकन के लिए बुधवार को आवेदन फॉर्म मिलने लगेंगे। डीएवी बरियातू एसआर डीएवी स्कूल में भी आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। डीएवी हेहल में भी आवेदन फॉर्म मिलना एक-दो दिन में शुरू होगा। डीएवी ग्रुप के सभी स्कूलों में आवेदन शुल्क 1500 रुपए है। मालूम हो कि डीपीएस, सरला बिरला आदि स्कूलों में नामांकन फॉर्म पहले से मिल रहे हैं। बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने से पहले स्कूलों में 11वीं में प्रोविजिनल नामांकन लिया जाएगा। परिणाम आने के बाद नामांकन कंफर्म किया जाएगा। इसके अलावा 30 से 40 प्रतिशत सीट पर रिजल्ट आने के बाद सीधा नामांकन लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।