Notification Icon
Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीDaily Wage Workers Demand Regular Payments from Rural Development Minister

ग्रामीण विकास मंत्री से मिले रांची के दैनिकभोगी कर्मी

पिस्कानगड़ी में, दैनिक वेतनभोगी कर्मियों ने मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मिलकर पिछले 15 वर्षों से नियमित मानदेय न मिलने की शिकायत की। हाईकोर्ट के आदेश के बावजूद, कर्मियों को अभी तक उनका भुगतान नहीं मिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 14 Sep 2024 02:04 PM
share Share

पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। नगड़ी सहित जिले के विभिन्न प्रखंडों में चालक और अन्य पदों पर कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मी राज्य के ग्रामीण विकास मंत्री डॉ इरफान अंसारी से उनके आवास पर मिलकर अपनी मांगों से उन्हें अवगत कराया। कर्मियों ने उन्हें बताया कि रांची जिले के विभिन्न प्रखंडों में दैनिक चालक और अन्य पदों पर पिछले 15 साल से कार्यरत हैं। नियुक्ति के समय से ही इन कर्मियों का मानदेय भुगतान सुचारु रूप से हो रहा था, परंतु वर्ष 2022 में डीडीसी रांची द्वारा जिले के विभिन्न बीडीओ को प्रेषित आदेशानुसार इन कर्मियों की सेवा बाह्य स्रोत (आउटसोर्सिंग) में राइडर सिक्योरिटी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड रांची को दे दी गई। इस आदेश के खिलाफ दैनिक कर्मियों ने हाईकोर्ट रांची में रिट याचिका दायर कर दी। हाईकोर्ट छह फरवरी 2023 को नियमित मानदेय भुगतान करने का आदेश दिया, परंतु न्यायालय के आदेश के बावजूद अभी तक दैनिक वेतनभोगियों को मानदेय का भुगतान नहीं किया गया है। इसके बाद 27 जून 2024 को नियमित मानदेय भुगतान तथा नियमितीकरण से संबंधित आदेश पारित करते हुए रिट याचिका निष्पादित कर दी। लेकिन अभी तक विभिन्न प्रखंडों में कार्यरत इन दैनिक कर्मियों के मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है। इसके बाद मंत्री ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश देते हुए एक सप्ताह में इसका समाधान करने का आश्वासन दिया। मंत्री से मिलनेवालों में अब्दुल कुद्दुस, अनिल कुजूर, गंगा मुंडा, बाबूलाल महतो, सुरेश तिलमी, विजय करमाली आदि दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें