Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCyclist dies after being hit by truck

ट्रक की चपेट में आने से साइकिल सवार की मौत

तुपुदाना चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार बुजूर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना रविवार दिन के एक बजे की बतायी जा रही है। मृतक हरकीत यादव तुपुदाना चौक के रहने वाले हैं। तुपुदाना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 18 Oct 2020 11:21 PM
share Share
Follow Us on

तुपुदाना चौक के समीप ट्रक की चपेट में आने से एक साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति की मौत हो गई। घटना रविवार दिन के एक बजे की बतायी जा रही है। मृतक हरकीत यादव तुपुदाना चौक के रहने वाले हैं। तुपुदाना के इंसेलेरी में वह काम करते थे।

जानकारी के अनुसार हरकीत फैक्ट्री में काम करने के बाद साइकिल से अपने घर की ओर जा रहे थे। इसी क्रम में वह तुपुदाना चौक के पास पहुंचे। एक कार को ओवरटेक करते हुए जाने लगे। इसी दौरान पीछे से तेज रफ्तार से आ रही एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। आसपास में मौजूद लोग शोर मचाते हुए दौड़े। चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद तुपुदाना ओपी की पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक को जब्त कर लिया गया है। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। मामले में ट्रक और उसके चालक के खिलाफ तुपुदाना ओपी में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें