हवाई नगर के एक ही एटीएम से दो लोगों का कार्ड बदल एक लाख निकाला
रांची के हवाई नगर स्थित एटीएम में साइबर अपराधियों ने कार्ड बदलकर दो लोगों से एक लाख पांच हजार रुपए की निकासी की। पहले बसंत सुरीन का कार्ड बदला गया और उनके खाते से 65 हजार रुपए निकाले गए। इसके बाद एक...

रांची, वरीय संवाददाता। रांची के हवाई नगर स्थित एक ही एटीएम से दो लोगों से कार्ड बदलकर साइबर अपराधियों ने एक लाख पांच हजार रुपए की निकासी कर ली। घटना शुक्रवार की है। हटिया निवासी बसंत सुरीन ने जगन्नाथपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। बसंत सुरीन ने पुलिस को बताया कि वह शुक्रवार की सुबह पैसा निकासी के लिए हवाई नगर स्थित एक एटीएम गया था। राशि निकासी कर ही रहा था, इसी बीच दो युवक मदद के उद्देश्य से एटीएम में घुस गए। उनसे कार्ड लिया और उसे बदल दिया। कहा कि पैसा नहीं निकल रहा है। जब वे हटे तो उनके खाते से 65 हजार रुपए की निकासी कर ली गई। इसके बाद दिन के 11 बजे मार्शलयानी हस्सा नामक महिला भी उसी एटीएम में पैसा निकासी के लिए गई थी। तीन युवक एटीएम में मदद करने के उद्देश्य से घुसे। उनका भी एटीएम लेकर बदल दिया और कहा कि पैसा नहीं निकल रहा। कुछ देर बाद महिला के खाते से 40 हजार रुपए की निकासी हो गयी। इसके बाद दोनों थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।