सोहराई जतरा में मांदर की थाप पर थिरके खोड़हा दल
कांके के बोड़ेया में सोहराई जतरा का आयोजन किया गया, जिसमें कई गांवों के खोड़हा दल शामिल हुए। मुख्य अतिथि फूलचंद तिर्की ने संस्कृति को बचाने की आवश्यकता पर बल दिया। आयोजन में पारंपरिक नृत्य, संगीत और...
कांके, प्रतिनिधि। प्रखंड के बोड़ेया में सोहराई जतरा का आयोजन किया गया। जतरा में बोड़ेया, अरसंडे, दुबलिया, रेंडो, पतरातू, संग्रामपुर और चिरौंदी सहित कई गांव के खोड़हा दल शामिल हुए। नगाड़ा, मांदर और ढोल की थाप पर खोड़हा नृत्य दल जमकर थिरके। मुख्य अतिथि केंद्रीय सरना समिति रांची के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की, सरपंच अमर तिर्की, डॉ विश्वनाथ उरांव, डॉ प्रकाश उरांव, अध्यक्ष अमित टोप्पो, सुमित टोप्पो, पाहन विश्वकर्मा पाहन, कांके विधानसभा निर्दलीय प्रत्याशी दीपशिखा कुमारी ने जतरा में शामिल खोड़हा दल को सम्मानित किया। फूलचंद तिर्की ने कहा कि आज हम आदिवासी जिस तरह अपने हक और अधिकार के लिए लड़ते हैं उसी तरह अपनी संस्कृति और परंपरा को बचाने के लिए एकजुट होना होगा, ताकि आनेवाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा मिल सके। वहीं कांके विस कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश कुमार बैठा ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में एकता का संचार होता है। जतरा आदिवासियों की परंपरा संस्कृति है जिससे आदिवासियों की पहचान जुड़ी है। इससे पूर्व विश्वकर्मा पाहन ने विधि-विधान से जतरा स्थल पर मुर्गे की बलि देकर पूजा अर्चना की। जतरा में मुख्य आकर्षण पारंपरिक सामूहिक नृत्य और संगीत रहा। आयोजन को सफल बनाने में जतरा समिति के अध्यक्ष अमित टोप्पो, सचिव सुमित टोप्पो, मुख्य संरक्षक डॉ विश्वनाथ उरांव, रवि बिन्हा, रोशन टोप्पो, बहादुर उरांव, राजन उरांव, संजय तिर्की, गुड्डू आदि की सक्रिय भूमिका रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।