CRPF 94 Battalion Celebrates 38th Foundation Day with Honors and Sports Events सीआरपीएफ 94 बटालियन ने मनाया 38वां स्थापना दिवस मनाया, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCRPF 94 Battalion Celebrates 38th Foundation Day with Honors and Sports Events

सीआरपीएफ 94 बटालियन ने मनाया 38वां स्थापना दिवस मनाया

खूंटी में सीआरपीएफ 94 बटा का 38वां स्थापना दिवस तजना स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स में धूमधाम से मनाया गया। कमांडेंट विनोद कुमार ने शहीदों को श्रध्दांजलि अर्पित की और जवानों के साथ बटालियन की उपलब्धियों पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 2 April 2025 06:19 AM
share Share
Follow Us on
सीआरपीएफ 94 बटालियन ने मनाया 38वां स्थापना दिवस मनाया

खूंटी, प्रतिनिधि। सीआरपीएफ 94 बटा का 38वां स्थापना दिवस तजना स्पोट्र्स कॉम्पलेक्स के प्रांगण में मंगलवार को बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर कमांण्डेंट विनोद कुमार ने शहीदों को याद करते हुए उन्हे श्रध्दांजली अर्पित की। साथ ही क्वार्टर गारद मे सलामी ली। इस दौरान जवानों के साथ सैनिक सम्मेलन के माध्यम से बटालियन की गौरमय इतिहास एवं उपलब्धियों के बारे में बताया। उन्होंने भविष्य की परिचालनिक रणनीति से सबको अवगत कराया। इस बीच कार्यक्रम में कमांडेंट द्वारा पेंशन कार्मिकों एवं शहीदों के परिवार जनों को सम्मानित कर उपहार भेट किया। साथ ही उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा किया। दूसरी ओर संध्या बेला में स्थापना दिवस के अवसर पर वॉलीबॉल मैच का आयोजन किया गया। जिसके विजेता व उपविजेता टीम को पुरस्कृत किया गया। विदित हो कि इस वाहिनी की स्थापना एक अप्रैल 1988 को उड़ीसा की राजधानी भुवनेश्वर में हुई थी। बटालियन के स्थापित होने के पश्चात यह बटालियन देश के विभिन्न राज्यों में तैनात रही है। मार्च 2010 से यह बटालियन नक्सल विरोधी ऑपरेशन हेतु झारखण्ड के खूंटी जिला में तैनात है। समय- समय पर इस वाहिनी द्वारा विशेष अभियानों का संचालन किया जाता रहा है। जिला के अति संवेदनशील क्षेत्रों मे शांति स्थापना कायम करने हेतु इस वाहिनी की अहम भुमिका रही है। मौके पर में उप कमांण्डेंट अंजन कुमार मण्डल, चिकित्सा अधिकारी डॉ विनय कुमार यादव एवं सूबेदार मेजर संजीव कुमार समेत वाहिनी के जवान उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।