दिनेश गोप के सहयोगी को जमानत नहीं, याचिका खारिज
रांची में नक्सली संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी शिव कुमार साहू को अदालत ने जमानत देने से इनकार किया। एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी गई।...
रांची। नक्सली संगठन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप के सहयोगी शिव कुमार साहू को जमानत देने से अदालत ने इनकार किया है। एनआईए के विशेष न्यायाधीश एमके वर्मा की अदालत में उसकी ओर से दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई हुई। सुनवाई पश्चात अदालत ने जमानत याचिका खारिज कर दी। उसने जमानत की गुहार लगाते हुए 17 दिसंबर को याचिका दाखिल की थी। खूंटी जिला के रानिया थाना अंतर्गत कोयल नदी के किनारे जंगली क्षेत्र में प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के सुप्रीमो दिनेश गोप के संगठन के कुछ सदस्यों ने हथियार, गोली एवं हथियार बनाने के औजार को जमीन में गाड़कर रखा था। उसे वहां से निकालकर किसी अन्य जगहों पर ले जाने के दौरान पुलिस ने कुछ सदस्यों को धर दबोचा था। जिसमें आरोपी शिव कुमार साहू की संलिप्ता पाई गई है। शिव कुमार साहू वर्तमान में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार में बंद है। घटना को लेकर रानिया थाना में 24 मई 2023 को प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जिसे बाद में एनआईए ने टेक ओवर किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।