जेल में बंद पंकज मिश्रा को नहीं मिली जमानत, याचिका खारिज
रांची। अवैध खनन और टेंडर मैनेज से प्राप्त 1250 करोड़ रुपए से अधिक अवैध कमाई की मनी लाउंड्रिंग के आरोप में जेल में बंद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को दूसरी बार कोर्ट ने...
रांची। अवैध खनन और टेंडर मैनेज से प्राप्त 1250 करोड़ रुपए से अधिक अवैध कमाई की मनी लाउंड्रिंग करने के आरोप में जेल में बंद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को दूसरी बार कोर्ट ने जमानत देने से इनकार किया है। इससे उसकी मुश्किलें बढ़ गई हैं। पीएमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश पीके शर्मा की अदालत ने बीते 27 अगस्त को दाखिल जमानत याचिका पर सुनवाई पश्चात आदेश सुरक्षित रख लिया था। बुधवार को कोर्ट ने अपना सुरक्षित आदेश सुनाया। पंकज मिश्रा ने दूसरी बार जमानत की गुहार लगाते हुए 17 अगस्त को याचिका दाखिल की थी। बता दें कि पंकज मिश्रा को ईडी ने उक्त आरोप में 19 जुलाई 2022 को गिरफ्तार किया था, तब से वह जेल में है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।