पंकज मिश्रा के ट्रायल की हाईकोर्ट ने मांगी जानकारी
रांची, विशेष संवाददाता। अवैध खनन और मनी लॉउंड्रिंग के आरोपी पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट ने ट्रायल की स्थिति 18 अक्तूबर तक देने को कहा है। ईडी ने पंकज मिश्रा और उनके सहयोगियों के बैंक खातों...
रांची, विशेष संवाददाता। अवैध खनन और मनी लॉउंड्रिंग के आरोपी पंकज मिश्रा का निचली अदालत में चल रहे ट्रायल की स्थिति की जानकारी हाईकोर्ट ने मांगी है। पंकज मिश्रा की जमानत याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए अदालत ने ट्रायल की स्थिति की जानकारी 18 अक्तूबर तक देने को कहा है। पंकज मिश्रा ने जमानत के लिए फिर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है। पंकज मिश्रा को ईडी ने जुलाई 2022 में गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान ईडी ने पंकज मिश्रा, दाहू यादव और उनके सहयोगियों के बैंक खातों में जमा 11.88 करोड़ भी जब्त कर चुकी है। अवैध खनन मामले में ईडी ने साहिबगंज, बरहेट, राजमहल, मिर्जा चौकी और बरहरवा में 19 स्थानों पर तलाशी ली थी। इस दौरान ईडी ने कई दस्तावेज और 5.34 करोड़ कैश जब्त किए थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।