दहेज प्रताड़ना का केस मैनेज करने के एवज में 30 हजार घूस लेते दारोगा गिरफ्तार
रांची के नामकुम थाने के एसआई चंद्रदीप प्रसाद को 30 हजार रुपये की घूस लेते गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने दहेज प्रताड़ना के केस को मैनेज करने के लिए एक लाख रुपये की मांग की थी। एंटी करप्शन ब्यूरो ने...

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने रांची के नामकुम थाने के एसआई चंद्रदीप प्रसाद को 30 हजार घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। यूपी के डेरा बलिया निवासी आशीष कुमार यादव पर दर्ज दहेज प्रताड़ना के केस को मैनेज करने के नाम पर केस के अनुसंधान पदाधिकारी चंद्रदीप प्रसाद के द्वारा एक लाख की मांग की जा रही थी। दहेज प्रताड़ना के आरोपी आशीष पैसे नहीं देना चाहते थे। ऐसे में उन्होंने एसीबी में शिकायत की थी। एसीबी ने सत्यापन के बाद मामले को सत्य पाया। इसके बाद दरोगा चंद्रदेव प्रसाद की गिरफ्तारी के लिए धावा दल का गठन किया गया, जिसने 30 हजार रुपये की पहली किश्त लेते दरोगा को रंगेहाथ गिरफ्तार किया। आशीष ने एसीबी को बताया था कि उसका विवाह रांची के नंदजी यादव की बेटी के साथ तय हुआ था। लेकिन, निजी कारणों से शादी टूट गई थी, जिसके बाद 18 नवंबर 2023 को नंदजी ने नामकुम थाने में उसे और उसके परिजनों को आरोपी बनाते हुए केस दर्ज करा दिया था। इस केस में आशीष को जमानत मिल चुकी थी, लेकिन केस मैनेज करने के एवज में पैसे की मांग अनुसंधान पदाधिकारी के द्वारा की जा रही थी। गिरफ्तारी के बाद एसीबी की टीम आरोपी दरोगा को लेकर एसीबी मुख्यालय पहुंची। गिरफ्तारी की सूचना रांची पुलिस को भी एसीबी ने दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।