14 प्रखंडों में पड़ने लगा कोरोना का टीका
रांची जिला में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से की गई। इसके तहत पहले दिन रांची के...
रांची। वरीय संवाददाता
रांची जिला में वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए प्रखंड व पंचायत स्तर पर वैक्सीनेशन कार्यक्रम की शुरुआत सोमवार से की गई। इसके तहत पहले दिन रांची के 14 प्रखंडों के 18 पंचायतों में लोगों को वैक्सीन दी गई। डीसी छवि रंजन के निर्देश पर विभिन्न पंचायत भवनों में वैक्सीनेशन के लिए रोस्टर भी तैयार किया गया है। 14 प्रखंडों में सबसे ज्यादा चार वैक्सीनेशन केंद्र अनगड़ा प्रखंड में बनाए गए हैं।
यहां हुआ वैक्सीनेशन
अनगड़ा: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गेतलसूद सिरका पंचायत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जोन्हा, गुड़ीडीह पंचायत, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नवागढ़ पंचायत, खादी ग्रामोद्योग, बरवादाग पंचायत। बुढ़मू: पंचायत सचिवालय, सारले पंचायत। चान्हो: पंचायत भवन, रघुनाथपुर। ईटकी: पंचायत सचिवालय, चान्हो पुरियो। कांके: पंचायत भवन चंदवे, पंचायत भवन, सुकरहुट्टू। लापुंग: पंचायत सचिवालय, देवगांव। मांडर : पंचायत भवन, मालती। नगड़ी: पंचायत भवन, चिपरा। नामकुम: पंचायत भवन, रामपुर। ओरमांझी: पंचायत भवन, चंदरा। राहे: पंचायत भवन, अंबाझरिया। रातू: पंचायत भवन, लाहंना। सिल्ली: स्वास्थ्य उपकेन्द्र, पतरहातू। तमाड़: पंचायत सचिवालय, तमाड़ पूर्वी।
16 मार्च को यहां लगेगा वैक्सीन
अनगड़ा: प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, गेतलसूद सिरका पंचायत, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, जोन्हा, गुड़ीडीह पंचायत, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, नवागढ़ पंचायत, खादी ग्रामोद्योग, बरवादाग पंचायत। बेड़ो: पंचायत भवन, बेड़ो। बुढ़मू: पंचायत सचिवालय, छापर। ईटकी: पंचायत सचिवालय, कुरगी। कांके: पंचायत भवन, चुट्टू। लापुंग: पंचायत सचिवालय, लतरातू। मांडर: पंचायत भवन, ब्राम्बे। नगड़ी: पंचायत भवन, ऐडचेरो। नामकुम: पंचायत भवन, कुटीयातू। ओरमांझी: पंचायत भवन, सदमा। रातू: पंचायत भवन, तारुप। सिल्ली: स्वास्थ्य उपकेंद्र, पतराहातू। तमाड़: पंचायत सचिवालय, तमाड़ पश्चिमी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।