कोरोना का खौफ : कोरोना का भय ऐसा कि अपना फ्लैट छोड़ किराये में रहना अधिक सुरक्षित
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच हर रोज कुछ न कुछ नयी खबरें सुनने को मिल रही है। राजधानीवासी को अब कोरोना संक्रमण का भय इतना सताने लगा है कि...
रांची। संवाददाता
कोरोना महामारी के बढ़ते संक्रमण के बीच हर रोज कुछ-न-कुछ नई खबरें सुनने को मिल रही हैं। राजधानीवासी को अब कोरोना संक्रमण का भय इतना सताने लगा है कि किसी खास इलाके में रहना नहीं चाह रहे हैं। अपना फ्लैट छोड़ किराएदार बनकर रहना अधिक सुरक्षित महसूस कर रहे हैं। जी हां, अल्बर्ट एक्का चौक से एक किलोमीटर की दूरी पर एक अपार्टमेंट में रह रहे 15 परिवारों में से सात परिवारों ने अपना फ्लैट छोड़ कहीं और किराएदार के रूप में रहने को चले गए हैं।
इस अपार्टमेंट में रहनेवाले कोई मोरहाबादी तो कोई बरियातू इलाके में किराए के मकान में रह रहे हैं। अपार्टमेंट छोड़ने की वजह कोरोना संक्रमण बताया जा रहा है। उनका कहना है कि जहां अपार्टमेंट है, वहां कोरोना की रफ्तार अधिक है, लोग मानकों का अनुपालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे में वहां रहना मौत को दावत देना जैसा है। अपना फ्लैट छोड़ किराए के मकान में रह रहे टीके सिंह ने बताया कि उस अपार्टमेंट में जिंदगी बेहतर कट रही थी। लेकिन कोरोना महामारी के दूसरे वेब ने जिंदगी बदल दी। वहां रहते बाहर निकलने में डर लगता था। समय रहते मैंने अपना फ्लैट छोड़ खुले इलाके में किराए में रहना बेहतर समझा। स्थिति सामान्य होने पर आगे की स्थिति पर विचार करेंगे। उसी अपार्टमेंट को छोड़ बरियातू इलाके में रहने आए पी कुमार ने बताया कि लोग पॉजिटिव होने की खबर छुपा रहे हैं, जिसका खामियाजा अपार्टमेंट के हर परिवार को झेलना पड़ सकता है। कोरोना काल में पैसा नहीं जिंदगी बचाना अधिक महत्वपूर्ण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।