Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsControversy in Chutia over land capture case registered

जमीन कब्जा को लेकर चुटिया में विवाद, मामला दर्ज

प्राथमिकी दर्ज :::::::::::::::::::: हथियार लेकर जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप अपनी-अपनी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 23 May 2021 06:30 PM
share Share
Follow Us on

प्राथमिकी दर्ज ::::::::::::::::::::

हथियार लेकर जमीन पर कब्जा करने के प्रयास का आरोप

अपनी-अपनी दावेदारी पेश करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी

रांची। वरीय संवाददाता

चुटिया पावर हाउस के समीप एक जमीन पर कब्जा को लेकर बीते शुक्रवार को दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। इस दौरान दोनों पक्ष के बीच बकझक भी हुई। आरोप है कि एक पक्ष के लोग हथियार लेकर जमीन पर कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे। हालांकि दूसरे पक्ष ने इसका विरोध किया। मामला चुटिया थाने तक पहुंच गया। दोनों पक्ष के लोगों ने जमीन पर अपनी-अपनी दावेदारी पेश करते हुए चुटिया थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। ओम प्रकाश तिवारी ने प्रकाश चौधरी व सचिन के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, जबकि प्रकाश ने ओम प्रकाश समेत अन्य लोगों पर जमीन कब्जा करने में अड़चन डालने का मामला दर्ज कराया है।

चुटिया पावर हाउस निवासी ओम प्रकाश तिवारी की ओर से दिए गए आवेदन में कहा गया है कि उनकी पावर हाउस के समीप 23 कट्ठा की जमीन है। उस जमीन पर 90 सालों से उनका कब्जा है। वे घर बनाकर उसी जगह पर रह भी रहे हैं। इसके बावजूद भू-माफियाओं की नजर उनकी जमीन पर अरसे से लगी हुई है। कुछ साल पहले प्रह्लाद ओझा ने जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की थी। मामला न्यायालय में जाने के बाद उनकी दावेदारी को कोर्ट ने खारिज कर दिया। बीते 21 मई को प्रकाश चौधरी और उनके दामाद ने उनकी जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। चहारदीवारी निर्माण के लिए दोनों ने ईंट और बालू भी गिरवा दिए थे। पूछने पर उन लोगों ने उनके साथ गाली-गलौज कर दी। कहा-वे जमीन खरीद चुके हैं और उस पर चहारदीवारी का निर्माण कराएंगे। विरोध करने पर उन्होंने हथियार दिखाकर जान से मारने की धमकी भी दी, जिसका प्रमाण उनके पास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें