Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीContractors continue to protest common people have trouble

संविदाकर्मियों का धरना जारी, आम लोगों को परेशानी

14 वें वित्त आयोग के तहत नियुक्त संविदाकर्मियों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। संविदाकर्मियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 24 Jan 2021 03:02 AM
share Share

रांची। प्रमुख संवाददाता

14 वें वित्त आयोग के तहत नियुक्त संविदाकर्मियों का धरना शुक्रवार को भी जारी रहा। संविदाकर्मियों का कहना है कि जब तक सरकार उनकी मांग पूरी करने के लिए वार्ता नहीं करेगी, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

शनिवार को पुलिस अधिकारियों ने धरना पर बैठे लोगों से कहा कि धरना समाप्त करने के बाद ही उनके साथ वार्ता की जाएगी। ऐसा प्रस्ताव ऊपर से मिला है। लेकिन संविदाकर्मियों ने इस प्रस्ताव को इनकार कर दिया। उनका कहना था कि विभाग के मंत्री, सत्तारूढ़ दल के विधायकों ने पहले भी आश्वासन दिया था, लेकिन मांग पूरी नहीं की गई। ऐसे में जब तक मांग पूरी नहीं होगी धरना जारी रहेगा।

शनिवार को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश और मीडिया प्रभारी प्रतुल शाहदेव धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने संविदाकर्मियों की मांगों को सुना और कहा कि उनके साथ भाजपा है और भाजपा भी इस मुद्दे को उठाएगी। दीपक प्रकाश ने संविदाकर्मियों पर लाठी चार्ज करने की निंदा की और कहा कि हेमंत सरकार एक भी वादा पूरा नहीं कर सकी है। युवकों को नौकरी देने की बात कह सत्ता में आने के बाद सरकार नौकरी मांग रहे युवाओं पर लाठी बरसा रही है।

दो दिन से गेट बंद होने से जनजीवन प्रभावित

बिरसा चौक के पास एचईसी गेट बंद होने से धुर्वा और आसपास के लोगों का जीवन प्रभावित हो गया है। सेक्टर दो से बिरसा चौक, हिनू जाने वालों को अब लंबी दूरी तय कर जाना पड़ रहा है। धुर्वा से कचहरी तक चलने वाले ऑटो को भी रूट बदल कर जाना पड़ रहा है। सिर्फ पैदल जाने के लिए गेट खोला गया है।

जान जोखिम में डाल कर रेल पटरी पार कर रहे लोग

बिरसा चौक गेट बंद होने से रेलवे लाइन पार कर लोगों को जाना पड़ रहा है। दोपहिया वाहन भी रेलवे लाइन पार कर जा रहे हैं। वाहनों को पार कराने के लिए आसपास के लोग पैसे भी वसूल रहे हैं। लेकिन महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को परेशानी हो रही है। एचईसी प्लांट और दूसरे सरकारी दफ्तर जाने वालों को भी परेशानी हुई।

बिरसा चौक से धरना स्थल हटाने की मांग

एचईसी कॉलोनी और बिरसा चौक के लोगों का कहना है कि नया विधानसभा बन जाने के बाद अब बिरसा चौक पर प्रदर्शनकारियों को रोकने का कोई औचित्य नहीं है। विधानसभा सत्र के दौरान 20 साल से लोग परेशानी झेल रहे हैं। नया विधानसभा बनने के बाद धरना देने वालों के लिए भी अलग स्थान की व्यवस्था सरकार को करनी चाहिए।

संविदाकर्मियों को दिग्भ्रमित कर रही सरकार : दीपक

रांची। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने राज्य सरकार पर संविदाकर्मियों को दिगभ्रमित करने का आरोप लगाया है। उन्होंने 14वें वित्त आयोग संविदाकर्मियों और जेएसएससी के सामने धरना दे रहे पंचायत सचिव अभियार्थियों से मुलाकात के बाद ये बातें कहीं। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक तरीके से अपनी जायज मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे संविदाकर्मियों को बर्बर तरीके से लाठी-डंडे से पीटा गया।

दीपक प्रकाश ने कहा कि जब कांग्रेस के लोग राजभवन घेराव करते हैं, उस वक्त कानून-व्यवस्था क्यों नहीं चरमराती, झामुमो के लोग आंदोलन करते हैं तो राज्य सरकार क्यों चुप बैठ जाती है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर के पत्र को यह सरकार भ्रमित करने का काम कर रही है। राज्य सरकार को इस पत्र को आधार बनाकर संविदाकर्मियों को बहाल किया जा सकता है, लेकिन राज्य सरकार साजिश के तहत गोल-गोल घुमा रही है। सरकार संविदाकर्मियों के मुद्दों पर स्थायी समाधान नहीं चाहती है। प्रकाश ने कहा कि भाजपा इस आंदोलन में संविदाकर्मियों के साथ खड़ी है। भाजपा राज्य सरकार को इनकी मांगें पूरी करने के लिए बाध्य करेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें