Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीContact tracing is being done in Ranchi by phone

रांची में फोन से ही हो रही कांटेक्ट ट्रेसिंग

कोरोना जांच के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद रांची में फोन से ही कांटेक्ट ट्रेसिंग हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 11 May 2021 09:41 PM
share Share

रांची। प्रमुख संवाददाता

कोरोना जांच के बाद पॉजिटिव रिपोर्ट मिलने के बाद रांची में फोन से ही कांटेक्ट ट्रेसिंग हो रही है। कंट्रोल रूम से मरीज को फोन कर एक सवाल किया जाता है और एक सुझाव दिया जाता है। मरीज से पूछा जाता है कि तबीयत ठीक है न। सुझाव में कहा जाता है कि घर में ही रहें और घर के अन्य सदस्यों को बाहर निकलने नहीं देना है। यदि इधर-उधर गए होंगे तो सबको कहें कि जांच करा लें। इसके साथ ही फोन रख दिया जाता है और कांटेक्ट ट्रेसिंग पूरी हो जाती है।

किसी भी इलाके में जिला प्रशासन की मेडिकल टीम कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए नहीं पहुंचती है। संक्रमितों को घर जाकर यह भी पता नहीं लगाया जाता कि वह कहां-कहां गया था और किन-किन लोगों से मिला था। संक्रमित के परिजन जब कंट्रोल रूम में फोन कर पूछते हैं कि जब बाहर जाना मना है, तो टेस्ट कैसे कराएं। इस पर जवाब मिलता है कि निजी लैब वाले घर जाकर सैंपल लेते हैं उन्हीं को बुलाकर करा लें।

जब कोरोना का संक्रमण कम था, तब संक्रमित मरीज के मोहल्ले में कांटेक्ट ट्रेंसिंग की टीम जाती थी। संक्रमितों के परिजनों के अलावा वैसे लोगों की जांच की जाती थी, जिनका किसी न किसी रूप से संक्रमित से संपर्क हुआ था। मोहल्ले की दुकान और सब्जी विक्रेता तक की जांच होती थी। फिलहाल जब कोरोना का संक्रमण काफी तेज है। मरीजों के खासे तादाद में मिल रहे हैं। मौतें ज्यादा हो रही हैं, तो फोन से ही कांटेक्ट ट्रेसिंग कर प्रशासन कोरम पूरा कर रहा है।

केस वन :

बिरसा चौक के सुंदर अग्रवाल को कंट्रोल रूम से जानकारी दी गई कि उनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव है। घर पर ही रहें। इसके बाद उन्हें डॉक्टरी परामर्श मिलता रहा। 12 दिनों बाद दोबारा जांच में वह निगेटिव भी हो गए, लेकिन कांटेक्ट ट्रेसिंग के लिए उनके पास मेडिकल टीम नहीं आयी और न ही कंट्रोल रूम से इस बारे में कुछ भी पूछा गया।

केस टू :

धुर्वा के प्रवीण शर्मा ने बताया कि वह होम आइसोलेशन में हैं। छह दिन हो गए हैं, लेकिन आज तक कांटेक्ट ट्रेसिंग नहीं हुई। कंट्रोल रूम वाले ने जब पॉजिटिव होने की जानकारी दी, तब उन्होंने खुद बताया कि वह मंदिर गए थे और एक राशन की दुकान भी गए थे। कम से कम वहां जाकर टेस्ट करा लें। लेकिन इसके लिए टीम नहीं आयी और न ही फोन पर कुछ पूछा गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें