Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsConstitution Day Celebrated by Bundu Bar Association on Dr Rajendra Prasad s Birth Anniversary

बार एसोसिएशन बुंडू ने संविधान दिवस मनाया

बुंडू बार एसोसिएशन ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर संविधान दिवस मनाया। इस अवसर पर अधिवक्ताओं ने संविधान की रक्षा और न्याय का संकल्प लिया। झारखंड आंदोलनकारी ललित कुमार महतो ने अधिवक्ताओं की भूमिका को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 3 Dec 2024 09:29 PM
share Share
Follow Us on

बुंडू, संवाददाता। बुंडू बार एसोसिएशन द्वारा मंगलवार को बार भवन में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर संविधान दिवस मनाया गया। इस दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारी और अधिवक्ताओं ने डॉ राजेंद्र प्रसाद की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान की रक्षा करने और न्याय करने का संकल्प लिया। इस दौरान झारखंड आंदोलनकारी आजसू के पूर्व अध्यक्ष ललित कुमार महतो ने कहा कि संविधान की रक्षा और समाज में न्याय स्थापित करने में अधिवक्ताओं की महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। अधिवक्ता संघ के महासचिव शिवशंकर महतो ने कहा कि संविधान की रक्षा और लोगों के न्याय के लिए अधिवक्ता अपने परिवार को जोखिम में डालकर हमेशा खड़े रहते हैं। कई अधिवक्ताओं ने कहा कि अधिवक्ताओं के लिए सुरक्षा कानून स्वास्थ्य सेवा, बीमा सुविधा की व्यवस्था लागू होनी चाहिए। अध्यक्ष रामचरण महतो, उपाध्यक्ष आनंदराम महतो, रितेश जायसवाल, दुर्गा प्रसाद राय, विमल कुमार, अनूप कुमार जायसवाल, मनोज चौधरी, वासुदेव प्रमाणिक, गौरी प्रसाद सिन्हा, विशेश्वर प्रसाद, राजेंद्र महतो, उत्तम भट्टाचार्य,, दिनेश कोइरी, प्रफुल्ल सिह मुंडा, सूरजलाल मुंडा, दुर्योधन महतो, कल्पना राव, नेहा कुमारी देवी, परमेश्वर महतो, सनातन महतो और कालीपत महतो आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें