Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीCongress Meeting in Jorar Lychee Garden Voter Mobilization for November 20 Elections

गठबंधन की सरकार बनाइए, खिजरी के विकास में कोई कमी नहीं छोडूंगा : राजेश

गुरुवार को नामकुम के जोरार लीची बगान में कांग्रेस नेता रमेश पांडेय के आवास पर खिजरी विधायक राजेश कच्छप के समर्थन में बैठक हुई। विधायक ने आगामी 20 नवंबर को मतदान की अपील की और सरकार द्वारा किए गए विकास...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 14 Nov 2024 07:36 PM
share Share

नामकुम, संवाददाता। प्रखंड के जोरार लीची बगान में कांग्रेस नेता रमेश पांडेय के आवास पर गुरुवार को खिजरी विधायक राजेश कच्छप के समर्थन में बैठक आयोजित की गई। विधायक ने कहा कि अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए आगामी 20 नवंबर को सभी काम छोड़ कर सर्वप्रथम मतदान करें। विधायक ने कहा कि गठबंधन सरकार ने लाखों लोगों के बिजली बिल माफ कराए। मां-बहनों को मंईयां सम्मान राशि दी, बच्चियों को सावित्रीबाई फुले योजना के तहत प्रोत्साहन राशि दी, बुजुर्गों को सर्वजन पेंशन से जोड़ा हर वर्ग को कुछ न कुछ दिया। यदि आपका आशीर्वाद मिला तो सभी योजनाएं आने वाले दिनों में चलती रहेंगी। वहीं रमेश पांडेय ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के हमारे विधायक ने नामकुम में 400 करोड़ रुपये की योजनाएं पूरी कराई है। आप सभी दोबारा इन्हें जिताएं और विधानसभा के विकास में अपना योगदान दें। मौके पर जयकुमार पांडेय, दीपक राणा, सुभाष यादव, तारा पांडेय, रामकुमार यादव, अभिषेक भारद्वाज, अखिलेश सिंह, विनय कुमार सहित बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें