Congress Holds Meeting to Launch Srijan 2025 Campaign with 100-Day Tasks कांग्रेसी नेताओं को 100 दिनों का टास्क, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCongress Holds Meeting to Launch Srijan 2025 Campaign with 100-Day Tasks

कांग्रेसी नेताओं को 100 दिनों का टास्क

सहयोग के लिए वरीय नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया गया, संगठन सृजन 2025 अभियान के तहत मंथन का तीसरा दिन

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 28 March 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
कांग्रेसी नेताओं को 100 दिनों का टास्क

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। संगठन सृजन 2025 अभियान को लेकर प्रदेश कांग्रेस के द्वारा आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी के राजू ने नेताओं को 100 दिनों का टास्क दिया। शनिवार को आयोजित बैठक में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, सांसद विजेंद्र सिंगला एवं शशिकांत सेंथिल भी उपस्थित थे। मंथन परिचर्चा की शुरुआत करते हुए केशव महतो कमलेश ने उपस्थित मंत्रियों एवं विधायकों तथा जिला अध्यक्षों को दिए जाने वाले टास्क की जानकारी दी। संबोधन में प्रभारी के राजू ने कहा कि पूरे झारखंड भ्रमण के दौरान जमीनी स्तर के कार्यकर्ताओं की बातों को उन्होंने सुना। उन्हें आगे आने वाले 100 दिनों के लिए टास्क दिया है। जिला अध्यक्षों को दिए जाने वाले टास्क को पूरा करने के लिए सहयोग हेतु वरीय नेताओं को पर्यवेक्षक बनाया गया है। जिला अध्यक्षों को जिला समिति, प्रखंड अध्यक्षों की नियुक्ति को पूर्ण करना है। हर माह लगातार बैठक आयोजित करनी है, उन बैठकों में मुद्दों पर चर्चा करके उनके संबंध में निर्णय लेना है। आने वाले दिनों में जिला समिति को मजबूत करने के लिए गुजरात में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट की गुजरात में समाप्ति के बाद झारखंड मेयर प्रोजेक्ट शुरू किया जाएगा।

के राजू ने कहा कि मेयर प्रोजेक्ट के तहत विधानसभा चुनाव में उम्मीदवारों के चयन में जिला अध्यक्षों को भागीदार बनाया जाएगा। जिला समिति यदि कर्तव्यों का निर्माण कर अपनी समिति को मजबूत बनाएगी तो अधिकार भी दिया जाएगा। युवा कांग्रेस को भी जिम्मेदारी दी गई है, गिग वर्कर्स के सामाजिक सुरक्षा के लिए उन्हें काम करना है। गिग वर्कर से संपर्क स्थापित कर उनकी समस्याओं को जानकर सरकार तक पहुंचाना है।

टास्क संगठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा : केशव

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि संगठन द्वारा दिया गया टास्क संगठन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाएगा। एक-एक कार्यों की जानकारी राष्ट्रीय नेतृत्व के संज्ञान में होगी। झारखंड के मसले पर राष्ट्रीय नेतृत्व अत्यंत गंभीर है, यही वजह है कि कार्यकर्ताओं की बातों को सुनने के लिए उनसे सीधा संवाद करने और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए कनेक्ट केंद्र की शुरुआत की गई है।

बैठक में ये रहे उपस्थित

बैठक में कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव, उप नेता राजेश कच्छप, मंत्री दीपिका पांडेय सिंह, इरफान अंसारी, शिल्पी नेहा तिर्की, राधाकृष्ण किशोर, डॉ रामेश्वर उरांव, राजेश ठाकुर, प्रदीप कुमार बालमुचू, सुबोधकांत सहाय, बंधु तिर्की, कांग्रेस के मुख्य सचेतक अनूप सिंह, नमन विक्सल कोंगाड़ी, ममता देवी, सुरेश बैठा, श्वेता सिंह, सोनाराम सिंकू, भूषण बारा, निशत अलम, रामचंद्र सिंह, राकेश किरण महतो, कुमार राजा, सुखदेव भगत, रमा खलखो, पूर्णिमा सिंह समेत अन्य ने भी अपने विचार रखे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।