Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीCongress Candidate Ajayanath Shahdev Advocates for Change in Hatia Jharkhand

रातू में कांग्रेस प्रत्याशी ने चलाया जनसंपर्क अभियान

रातू प्रखंड में कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव ने जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि हटिया में तीन बार से एक ही विधायक चुने जाने के बावजूद समस्याएं बनी हुई हैं। गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य और...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 26 Oct 2024 09:32 PM
share Share

रातू, प्रतिनिधि। हटिया के कांग्रेस प्रत्याशी अजयनाथ शाहदेव ने शनिवार को रातू प्रखंड का दौरा कर जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से कहा कि तीन बार से एक ही विधायक चुने जाने के बावजूद हटिया में जनसमस्याएं यथावत बनी हैं। आज भी ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। गांवों में शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार जैसी बुनियादी कमी से लोग जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस बार एक मौका उन्हें दें वे लोगों के चेहरों पर खुशियों की मुस्कान बिखेरेंगे। शाहदेव ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने सबको मान-सम्मान देने का काम किया है। मंईयां सम्मान योजना में बहनों के खाते में हर महीने 1000 रुपये, किसानों का कृषि ऋण माफी, छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण, सभी वर्गों की महिलाओं को पेंशन, बुजुर्गों को पेंशन, सरना आदिवासियों के लिए विधानसभा से सरना धर्म कोड पास किया जिसकी फाइल केंद्र की भाजपा सरकार दबाकर बैठ गई है। हटिया की जनता इस बार बदलाव करें और एक मौका दे। शाहदेव ने कन्नौज, जाड़ी, मुरचू, बानापीड़ी, पुरियो, मलमाड़ू, परहेपाट, तारूप पश्चिमी, तारूप पूर्वी, उषामातू और टिकराटोली गांवों का दौरा कर अपने पक्ष में वोट की अपील की। जनसंपर्क में समाजसेवी अमर उरांव, कुशल उरांव, अतुल ठाकुर, सुखदेव उरांव, सोमनाथ उरांव, खुशबू ठाकुर, उषा देवी, सुशांत उरांव, तारा कुमारी और राम उरांव आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें