छात्रों की राय के बाद कंपार्टमेंटल की परीक्षा का होगा आयोजन
-सीबीएसई अगले सप्ताह से शुरू करेगा प्रक्रिया, एक सप्ताह तक छात्र बता सकेंगे अपनी राय छात्रों की राय के बाद की परीक्षा का होगाछात्रों की राय के बाद की परीक्षा का होगाछात्रों की राय के बाद की परीक्षा...
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) कंपार्टमेंटल परीक्षा से पहले अब छात्रों की राय जानेगा। छात्रों के पक्ष के आधार पर ही बोर्ड इस पर कोई निर्णय लेगा। इसके लिए छात्रों को एक सप्ताह का समय दिया जाएगा। यह प्रक्रिया अगले सप्ताह से शुरू हो जाएगी। इस मामले में कुछ छात्रों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल दायर किया गया है। इसमें छात्रों ने मांग की है कि ग्रेस मार्क्स लेकर कंपार्टमेंटल छात्रों का रिजल्ट दिया जाए। अब अक्तूबर के बाद ही परीक्षाकोरोना वायरस के कारण अक्टूबर के बाद ही कंपार्टमेंटल की परीक्षा का आयोजन संभव हो पायेगा। ऐसे में 10वीं और 12वीं के छात्रों का साल बर्बाद हो जायेगा। 10वीं के छात्र 11वीं में नामांकन नहीं ले पा पाएंगे। वहीं 12वीं के छात्र उच्च शिक्षा से महरूम हो जायेंगे। झारखंड के हजारों हैं जो कंपार्टमेंटल परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। चल रहा मार्क्स वेरिफिकेशनअभी 10वीं और 12वीं का मार्क्स वेरिफिकेशन चल रहा है। मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए जुलाई के अंतिम सप्ताह में आवेदन लिये गये थे। पटना क्षेत्रीय कार्यालय की मानें तो मार्क्स वेरिफिकेशन के बाद जो छात्र कॉपी की रि-चेकिंग के लिए आवेदन किये हैं, उनके कॉपी की दोबारा जांच होगी। 12वीं के एक व दो अगस्त और 10वीं के लिए छह और सात अगस्त तक आवेदन रि-चेकिंग के लिए आवेदन होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।