Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCommunity Efforts to Build Sandbag Dams for Water Conservation in Rania

रनिया में जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों ने नदी में बनाया बोरीबांध

रनिया प्रखंड क्षेत्र में गर्मी बढ़ने के साथ ही जलाशय सूखने लगे हैं, जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस समस्या के समाधान के लिए बिरसा हरित चेतना अभियान के सदस्यों ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीWed, 2 April 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on
रनिया में जल संरक्षण को लेकर ग्रामीणों ने नदी में बनाया बोरीबांध

रनिया, प्रतिनिधि।  रनिया प्रखंड क्षेत्र में गर्मी के दस्तक देते ही नदी नाला कुआं, डोभा और चुवां सूखने लगे हैं। जलाशय के सूखने से लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है। ग्रामीणों को गर्मी के दिनों में दैनिक उपयोग के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी मिले और किसान खेती किसानी सिंचाई आसानी से कर सके। इसे लेकर बिरसा हरित चेतना अभियान के कर्मियों ने लगभग 60 ग्रामीण महिला-पुरुष व बच्चों के संग मिलकर मंगलवार को श्रमदान कर बलंकेल जलंगा गांव में बहने वाले नदी में बोरीबांध बनाया। श्रमदान कर बोरीबांध बनाने में शामिल ग्रामीण महिला पुरुष और बच्चे उत्साहित होकर बोरी में मिट्टी में बालू डालकर बोरीबांध का निर्माण किया। ग्रामीणो ने बताया की बोरीबांध का निर्माण होने से पानी की समस्या से निजात मिलेगा।  मौके पर बिरसा हरित चेतना अभियान के लोक शिक्षक आशुतोष साहू और नितिन राज ने बताया कि ग्रामीणों को पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण से जुड़ी जानकारी देकर जागरूक करते हुए श्रमदान कर बोरीबांध का निर्माण किया गया। बोरीबांध का निर्माण होने से ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। नदी में पानी की इकट्ठा होने से किसान खेती किसानी बड़े पैमाने पर कर सकेंगे जिससे उसने अच्छी मुनाफा होगी। श्रमदान के मौके पर। सोनी कडुलना, एलिस कडुलना, जूना,सुलेमान, मार्टिन, मारसा सहित नियम मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें