नाली में गिरकर रामगढ़ के कोयला व्यापारी की खलारी में हुई मौत
रामगढ़ के कोयला व्यापारी दिलीप राम की मौत शनिवार को खलारी थाना क्षेत्र में हुई। वे कोयला देखने के लिए ट्रक पर चढ़े थे, तभी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नाली में गिर गए। सिर पर गंभीर चोट लगने के बाद...
खलारी, निज प्रतिनिधि। रामगढ़ के कोयला व्यापारी दिलीप राम की मौत खलारी थाना क्षेत्र के केडीएच रेलवे साइडिंग के पास सड़क किनारे नाली में गिरने से हो गई। घटना शनिवार की शाम पांच बजे की है। रामगढ़ के चट्टी निवासी 50 वर्षीय दिलीप राम कोयला कारोबार के सिलसिले में शनिवार को डकरा पहुंचे थे। कोयला देखने के लिए वे केडीएच परियोजना की रेलवे साइडिंग के पास पांच नंबर कांटाघर के पास खड़े कोयला लदे ट्रक के पास पहुंचे और ट्रक के ऊपर चढ़कर मोबाइल से कोयला की तस्वीर खींची। जिस जगह ट्रक खड़ा था उसके बगल में सड़क के किनारे नाली थी। जिसे पार करने के दौरान वे उसमें अनियंत्रित होकर गिर गए। नाली में गिरने से उनके सिर पर गंभीर चोट लगी। घायल अवस्था में उन्हें डकरा अस्पताल में लाया गया, जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। फिलहाल शव को डकरा अस्पताल के मार्चरी में रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।