आरओएम में कोयला नहीं मिलने पर ट्रक मालिकों ने दी भूख हड़ताल की चेतावनी
पिपरवार में कोयला विस्थापित ट्रक-टिप्पर ऑनर असोसिएशन के सदस्यों की आर्थिक स्थिति पिछले पांच वर्षों से खराब हो रही है। ट्रक मालिकों ने कहा कि उन्हें बेरोजगारी सहन नहीं हो रही है। सीसीएल द्वारा कोयले का...

पिपरवार, संवाददाता। कोयला विस्थापित प्रभावित ट्रक-टिप्पर ऑनर असोसिएशन पिपरवार एनके के सदस्यों की आर्थिक स्थिति बीते पांच वर्षों से लगातार खराब होती जा रही है। ट्रक मालिकों ने बताया कि वे अब और बेरोजगारी नहीं झेल सकते। सीसीएल प्रतिदिन हजारों टन कोयला उत्पादन कर रही है, लेकिन रोड सेल में कोयला बहुत ही कम दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मार्च महीने में 100 एमएम बीडिंग हुआ, लेकिन एक महीना बीतने के बाद भी कोयला उपलब्ध नहीं कराया गया है, जबकि डिस्पैच लगातार हो रहा है। इससे ट्रक मालिकों की स्थिति अत्यंत दयनीय हो गई है। एसोसिएशन के नेता सुखी गंझू ने चेतावनी दी है कि यदि 26 अप्रैल से कोयला उपलब्ध नहीं कराया गया तो वे डिस्पैच रोड में भूख हड़ताल पर बैठेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।