Hindi Newsझारखंड न्यूज़रांचीCM Hemant Soren Criticizes BJP and Promises Development in Jharkhand Election Rally

कोयला की बकाया राशि मांगी तो जेल में डाल दिया : हेमंत

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने डोमनडीह गांव में चुनावी सभा में भाजपा पर निशाना साधा और राज्य सरकार की उपलब्धियों का जिक्र किया। उन्होंने झामुमो प्रत्याशी अमित कुमार महतो के लिए वोट मांगा और कहा कि उनकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 18 Nov 2024 06:49 PM
share Share

राहे, प्रतिनिधि। प्रखंड के डोमनडीह गांव के पास मैदान में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाई और भाजपा पर कड़ा प्रहार किया। वहीं सिल्ली विधानसभा क्षेत्र के झामुमो प्रत्याशी अमित कुमार महतो के लिए वोट मांगा। सीएम हेमंत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग हम लोगों के बीच में आकर रोटी, बेटी और माटी को बचाने की बात कह रहे हैं, जबकि यह लोग सबसे बड़े लुटेरे हैं। भाजपा के पॉकेटमार लोग बाहर से आकर हमारे सांसद-विधायक को चुराने के लिए समय से पहले चुनाव करा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शिबू सोरेन ने सामंती विचार वालों के खिलाफ लड़ाई लड़ी, परंतु आज सामंती लोग ही नए चेहरे के साथ मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं। इसमें असम, गुजरात, छत्तीसगढ़ और राजस्थान के लोग शामिल हैं। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने मुझे जेल में डाला, परंतु जनता के आशीर्वाद से मेरा बाल भी बांका नहीं हुआ। झारखंड में डबल इंजनी की सरकार 20 साल तक रही, परंतु जनता लिए कुछ नहीं किया। जनता का बोझ हमने उठाया और बिजली का बिल माफ किया। सीएम ने कहा कि अब 24 घंटे बिजली आएगी, परंतु बिल कभी नहीं आएगा। महिलाओं को सशक्त करने के लिए मंईयां योजना प्रारंभ की। हमने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए उन्हें प्रत्येक महीने 1000 रुपए दिया। अगले पांच साल में एक-एक लाख रुपए आएंगे। अगले दिसंबर महीने से प्रत्येक महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे। हेमंत सोरेन ने लोगों से अमित महतो के पक्ष में वोट करने की अपील की। योजनाओं को पूरी करने के लिए महागठबंधन की सरकार बनना जरूरी है और सरकार के लिए अमित महतो को जिताना जरूरी है। इससे पूर्व स्थानीय कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की। प्रत्याशी अमित महतो ने वोट की अपील करते हुए स्थानीय मांगों को मुख्यमंत्री के सामने रखा और अगली सरकार में प्राथमिकता देने की बात कही। मौके पर प्रत्याशी अमित महतो की पत्नी पूर्व विधायक सीमा देवी, जिला परिषद की सदस्य लक्ष्मी कुमारी सहित पार्टी के काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें