शहर में सिटी बसें अब सीएनजी से चलेंगी
रांची शहर को स्वच्छ और प्रदूषण से मुक्त करने के लिए रांची नगर निगम ने कार्ययोजना तैयार की है। शहर को सुव्यवस्थित करने के लिए शनिवार को निगम में एक...
रांची। प्रमुख संवाददाता
रांची शहर को स्वच्छ और प्रदूषण से मुक्त करने के लिए रांची नगर निगम ने कार्ययोजना तैयार की है। शहर को सुव्यवस्थित करने के लिए शनिवार को निगम में एक उच्च स्तरीय बैठक हुई और इसमें तैयार प्रस्ताव को आगामी बोर्ड की बैठक में मंजूरी के लिए रखा जाएगा। बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार रांची में चलने वाली सिटी बसों को डीजल से सीएनजी में बदला जाएगा। सीएनजी में बदलने से बसों से प्रदूषण कम होगा और पर्यावरण संतुलित होगा।
मोरहाबादी मैदान, राजभवन के चारों तरफ, सीएम आवास के सामने, हरमू मुक्तिधाम से बिरसा चौक तक पेवर ब्लॉक लगाया जाएगा। पेवर ब्लॉक में पैदल और साइकिल चलाने वालों के लिए आयरन बोल्डर लगाए जाएंगे, ताकि धूल की मात्रा कम हो और पीएम-10 के स्तर में सुधार हो सके।
रांची को हरा-भरा करने के लिए शहर के अंदर एक लाख पौधे लगाने का निर्णय लिया गया। नए हाईकोर्ट भवन, नए विधानसभा भवन के आसपास और एचईसी परिसर में पौधे लगाए जाएंगे। आम लोगों से भी उनकी जमीन पर पौधे लगाने की अपील की जाएगी। लोग सहमति देंगे तो निगम उनकी जमीन पर पौधे लगाएगा। इसके लिए वन विभाग के पदाधिकारियों से भी परामर्श लिया जाएगा।
नालियों की सफाई के लिए सुपर सकर मशीन खरीदने का निर्णय लिया गया। स्वीपींग मशीन और वाटर स्प्रींकर मशीन खरीदने का भी निर्णय लिया गया।
शहर में वायु प्रदूषण का स्तर जानने के लिए कुछ स्थानों पर मशीन लगाई जाएगी। इससे वायू प्रदूषण की जानकारी मिलेगी और प्रदूषण को कम किया जाएगा। बैठक में लिये गए सभी निर्णयों का प्रस्ताव तैयार कर निगम बोर्ड की बैठक में रखा जाएगा। ये सभी काम 15 वें वित्त आयोग से मिलने वाली राशि से किए जाएंगे। बैठक में नगर आयुक्त, उप नगर आयुक्त, सहायक नगर आयुक्त, मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, नगर निवेशक, सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।