Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCISF Uncovers Remote Hacking of Weighbridge in CCL Scrap Iron Theft Case

खलारी में रिमोट से कांटा हैक कर स्क्रैप लोहा खपाने का सीआईएसएफ ने किया खुलासा

सीआईएसएफ ने खलारी में सीसीएल की खदान से स्क्रैप लोहा उठाने में रिमोट डिवाइस के जरिए कांटा हैक कर लोहा कम दिखाने का खुलासा किया है। राज मधु कंपनी का ट्रक 45 टन लोहा लादे था, जबकि रिमोट से 18 टन दिखाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 27 Dec 2024 08:22 PM
share Share
Follow Us on

खलारी, निज प्रतिनिधि। प्रखंड में सीसीएल की खदान से स्क्रैप लोहा उठाने में तकनीक का इस्तेमाल करते हुए रिमोट डिवाइस से कांटा को हैक कर अधिक स्क्रैप लोहा ले जाने का खुलासा सीआईएसएफ ने किया है। सीआईएसएफ ने  कांटाघर को रिमोट से हैक कर ट्रक पर लदे अधिक लोहा को कम दिखाकर ले जाने के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इस मामले में सीआईएसएफ ने राज मधु कंपनी के एक लोहा लदे ट्रक और पांच रिमोट डिवाइस को जब्त कर खलारी पुलिस के हवाले कर दिया है।  घटना गुरुवार शाम की है, जहां राज मधु नामक कंपनी द्वारा केडीएच परियोजना से स्क्रैप का उठाव किया जा रहा था। स्क्रैप उठाने के काम में राज मधु कंपनी का ट्रक लगा था, ट्रक पर 45 टन लोहा लदा था, जिसे रिमोट से हैक कर 18 टन दिखाया जा रहा था। सीआईएसएफ को जब संदेह हुआ तो ट्रक को दूसरे कांटा पर जाकर वजन कराया गया, जहां वजन लगभग 44 टन बताया। शुक्रवार की सुबह पुलिस ने कांटा घर के कुछ दूरी पर सर्च करते हुए पांच रिमोट जब्त किया। रिमोट के पीछे कांटा घर का नंबर भी अंकित था, जिसे चलाने के बाद वजन कम और ज्यादा होने लगा। इसके बाद मौजूद लोगों को पता चला कि इस रिमोट के जरिए कांटा को हैक कर हेरा-फेरी की जा रही थी। यह हाई प्रोफाइल मामला सामने आने के बाद सीसीएल अधिकारियों के होश उड़ गए। राज मधु कंपनी द्वारा अभी तक लगभग 700 टन स्क्रैप लोहा का उठाव किया जा चुका है। सीआईएसएफ ने लोहा लदे ट्रक को खलारी पुलिस के हवाले कर दिया है।

पिछले एक महीने से सीआईएसएफ की टीम लगी थी इसके पीछे

टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर डिवाइस से कांटा घर एक्सेस कर हेरा-फेरी के मामले का खुलासा करने के लिए सीआईएसएफ की टीम पिछले एक महीने से लगी थी।  कांटा घर पर सीआईएसएफ के प्रधान आरक्षक हेमंत कुमार पांडेय को लगाया गया था। प्रधान आरक्षक को इस कांटा पर कोयल और लोहा लदे ट्रक में वजन का काफी अंतर होने पर शंका हुई। उन्होंने इसकी जानकारी अपने विभाग सीआईडब्लू के सब इंस्पेक्टर अशोक कुमार को दी। अशोक कुमार ने इस मामले का खुलासा करने की जिम्मेदारी प्रधान आरक्षक हेमंत कुमार पांडेय को देते हुए काम पर लगा दिया। प्रधान आरक्षक ने यू-ट्यूब पर कांटा हैक करने के संबंध में जानकारी दी। उसी में पता चला कि रिमोट से इसे हैक किया जाता है। इसके बाद लगातार जब-जब लोहा लदा ट्रक कांटा करने पहुंचा, तब तब उन पर नजर रखी गई। दो दिन पहले उन्हें ट्रक के चालक के पॉकेट में रिमोट जैसा कुछ देखने को मिला। इसके दूसरे दिन के बाद ही वाहन को रोकने के बाद रिमोट चलाने वाले लोग सक्रिय हो गए और रिमोट फेंककर वहां से चले गए।

सीसीएल कर्मियों पर है मिली भगत का संदेह:

इस पूरे प्रकरण में स्क्रैप उठाव के कार्य और कांटा घर में काम करने वाले सीसीएल कर्मियों पर भी मिली भगत का संदेह है। क्योंकि सीसीएल के कांटा घर को हैक किया जा रहा था और उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी। शुक्रवार की सुबह इस मामले को लेकर सीसीएल एनके एरिया के कई अधिकारी कांटा घर पहुंच कर इस मामले की जांच में जुट गए। कांटा घर में कोयला और लोहा वजन में काफी अंतर होने के बावजूद भी कभी भी सीसीएल कर्मियों द्वारा इसकी जानकारी संबंधित विभाग को नहीं दी गई।

कंपनी को बदनाम करने की हो रही है साजिश : पटेल

राज मधु कंपनी के प्रबंधक जीतन पटेल के कहा कि यह कंपनी को बदनाम करने की साजिश है। न मेरी गाड़ी वजन होने के बाद पंच की गई है और न ही मेरे किसी आदमी के पास से रिमोट बरामद हुआ है।  क्षमता के अनुसार ही स्क्रैप का उठाव किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें