Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCISF Seizes 200 Liters of Diesel in Piparwar - Theft Attempt Foiled

पिपरवार में सीआईएसएफ ने चोरी का 200 लीटर डीजल किया जब्त

सीआईएसएफ के गश्ती दल ने पिपरवार पीट ऑफिस के पास 200 लीटर डीजल जब्त किया। रविवार सुबह, गश्ती दल ने संदिग्ध गतिविधियों के चलते एंबुस लगाया। डीजल चोर मौके से भाग गए, जबकि जवानों ने दो गैलन में रखा डीजल...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSun, 16 Feb 2025 08:29 PM
share Share
Follow Us on
पिपरवार में सीआईएसएफ ने चोरी का 200 लीटर डीजल किया जब्त

खलारी, निज प्रतिनिधि। सीआईएसएफ के गश्ती दल ने पिपरवार पीट ऑफिस के पास चोरी का लगभग 200 लीटर डीजल जब्त कर प्रबंधन को सौंप दिया है। बताया जाता है कि रविवार की सुबह गश्ती दल ने संदिग्ध स्थिति देखने के बाद एंबुस लगाया था। पिपरवार खनन क्षेत्र से  कुछ लोग डीजल चोरी कर छह गैलन में पीट ऑफिस के पास झाड़ियों में रखे थे। सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंचकर डीजल चोरों को पकड़ने की कोशिश की, परंतु वे मौके से फरार हो गए। इस दौरान जवानों ने दो गैलन में रखे लगभग 200 लीटर डीजल जब्त किया। गश्ती दल में सूचना विभाग के आरक्षक कृष्ण कुमार राय, क्यूआरटी टीम के रमाकांत, अजीत कुमार और अन्य जवान मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें