सीआईएसएफ जवान का शव गांव पहुंचा, माहौल गमगीन
सीआईएसएफ के हेड कांस्टेबल अरविंद कुमार बैठा की उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। वे तीन वर्षों से सोनभद्र में तैनात थे। पेट्रोलिंग के दौरान उनकी बोलेरो पानी भरे गड्ढे में पलट गई, जिसमें...
पिस्कानगड़ी, प्रतिनिधि। प्रखंड के कुटे गांव निवासी सीआईएसएफ में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत 40 वर्षीय अरविंद कुमार बैठा की उत्तर प्रदेश में रविवार की शाम ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी। मंगलवार की सुबह उनका पार्थिव शरीर लेकर सीआईएसएफ के पदाधिकारी और जवान उनके पैतृक घर कुटे पहुंचे। शव गांव में पहुंचते ही लोग बड़ी संख्या में उनके अंतिम दर्शन करने घर पहुंचे। इस दौरान सीआईएसएफ के जवानों और अधिकारियों ने उन्हें सलामी दी। उसके बाद उनका अंतिम संस्कार सिठियो स्थित मुक्तिधाम में किया गया। इससे पहले अरविंद का शव घर आने पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। उनकी पत्नी पूजा बार बार बेसुध हो रही थी। अरविंद के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं इनमें तीन लड़की और एक लड़का है। बड़ी बेटी सातवीं कक्षा में पढ़ती है। अरविंद वर्ष 2007 में सीआईएसएफ में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए थे।
तीन साल से यूपी के सोनभद्र में तैनात थे अरविंद
सीआईएसएफ कांस्टेबल अरविंद कुमार बैठा की पत्नी पूजा देवी ने बताया कि उनके पति तीन वर्षों से यूपी के सोनभद्र जिले में शक्तिनगर के एनटीपीसी सीआईएसएफ यूनिट में हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत थे। रविवार की शाम पेट्रोलिंग के दौरान अपने साथी नीरज कुमार पांडेय के साथ जयंत दुद्धीचुआं क्षेत्र कहीं जांच करने जा रहे थे। रास्ते में कुशवाहा पुलिया के पास पानी भरे गड्ढे में बोलेरो पलट गई जिससे दबकर अरविंद कुमार बैठा की घटनास्थल पर मौत हो गई। उनके साथ बोलेरो में बैठे नीरज कुमार पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।