Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsCID Registers FIR Against Sahara India E-Scooter Rental Scam Worth Over 100 Crores

सहारा इंडिया पर सीआईडी में केस दर्ज, 100 करोड़ से अधिक रुपए हड़पने की शिकायत

ई स्कूट रेंटल सॉल्यूसंश में जमा पैसे को लेकर जुड़ा है मामला, मामले का अनुसंधान सीआईडी डीएसपी रामाकांत तिवारी कर रहे

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीThu, 6 Feb 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
सहारा इंडिया पर सीआईडी में केस दर्ज, 100 करोड़ से अधिक रुपए हड़पने की शिकायत

रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। सहारा इंडिया के ई स्कूट रेंटल सॉल्यूसंश से जुड़े मामले में सीआईडी थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। दर्ज एफआईआर में झारखंडभर में 100 करोड़ से अधिक की राशि हड़पे जाने का अंदेशा जताया गया है। सीआईडी के द्वारा एफआईआर दर्ज किए जाने के बाद मामले का अनुसंधान डीएसपी रामाकांत तिवारी के द्वारा किया जा रहा है। क्या है मामला

बोकारो के को-ऑपरेटिव सोसाइटी निवासी शंकर दयाल दुबे के बयान पर सीआईडी में एफआईआर दर्ज की गई है। उन्होंने अपने बयान में कहा है कि बेटी पूनम कुमारी के नाम पर उन्होंने 15 दिसंबर 2023 को आदर्श कॉपरेटिव सहारा कार्यालय में 10 लाख रुपये चेक के जरिए जमा कराए थे। जेनरल मैनेजर सुदन झा, सुरेंद्र कुमार, ई स्कूट रेंटल सॉल्यूसंश के रांची हेड शोभित सिंह, कंपनी हेड आदित्य बनर्जी, लखनऊ के अधिकारी पीके पालित पर शंकर दयाल दुबे ने आरोप लगाया है कि इन सभी ने समझाया था कि 10 लाख के निवेश पर प्रतिमाह 12500 रुपये व चार माह बाद 8400 रुपये बोनस मिलेगा। एक साल के बाद जमा राशि 10 लाख वापस करने का वादा कंपनी ने किया था। लेकिन दो माह बाद ही पैसे आना बंद हो गए। साथ ही अधिकारियों ने भी फोन उठाना बंद कर दिया। शंकर ने आशंका जतायी है कि राज्यभर में इस प्लान के तहत 100 करोड़ से अधिक की ठगी हुई है। जिसके बाद सीआईडी जांच में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें