चर्च प्रशासन ने मदद के लिए खोले द्वार, जरुरतमंदों तक पहुंच रहा मदद
चार अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों-परिजनों को विगत कई दिनों से उपलब्ध करवा रहे है...
रांची। संवाददाता
पिछले वर्ष की भांति लॉक डाउन विभिन्न चर्च कलीसिया सड़कों में उतरकर प्रवासी मजदूरों व जरूरतमंदों की मदद के लिए उतर आई थी। इस बार स्वास्थ्य सप्ताह को लेकर दोबारा चर्च प्रशासन से जुड़े युवा समूह, धर्मबहनें-सिस्टर्स लोगों की मदद करने के लिए सामने आए है। इस कड़ी में कोविड के मरीजों व परिजनों तक सीधे तौर पर मदद पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। ऐस दौर में जब संक्रमित लोगों का साथ उनके शुभचिंतक तक छोड़ दे रहे है। चर्च कलीसिया ने रांची और आसपास मौजूद चार अस्पतालों में भर्ती कोविड मरीजों व उनके परिजनों साथ ही कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को भोजन कराने का जिम्मा ले लिया है। भोजन भी युवा संघ के युवक, धर्मबहनें खुद अपनी निगरानी में तैयार करना, पैकिंग करना और लोगों तक पहुंचाने का जिम्मा भी उठा ली गई है। यह कार्य विगत मई माह के प्रारंभ से ही शुरु हो गया हैं। रांची कैथोलिक आर्च डायसिस के द्वारा बरियातु स्थित रिम्स हॉस्पिटल में भर्ती मरीज-परिजनों, सफाई कर्मियों व गार्ड को प्रत्येक दिन पांच सौ से ज्यादा दोपहर का खाने का पैकेट दे रहे है। इसमें दाल, भात, सब्जी, चिकन के अलावा फल और पानी का बोतल चार मई से आज तक वितरण कर रहे थे। अब दूसरी कड़ी में सदर अस्पताल में भी दोपहर का भोजन उपलब्ध कराने का बीड़ा रविवार से शुरू कर दिया गया। यह कार्य आर्च बिशप फेलिक्स टोप्पो, सहायक बिशप थियोडोर मस्कराहनेस की निगरानी में कुलदीप तिर्की, अभिषेक बाड़ा, अनामिका, आकाश, फादर रोशन तिडू सहित अन्य योगदान दे रहे हैं। वहीं राजा उलीहातू स्थित संत अन्ना हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती मरीजों, परिजनों व कर्मियों को 12 मई से लगातार तीन समय का खाना निश्शुल्क दिया जा रहा है। इस कार्य में धर्मसंघ की मदर जनरल सिसटर लिली ग्रेस तोपनो की अगुवाई में 150-200 लोगों को खाना उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इसके अलावा चर्च ऑफ नार्थ इंडिया छोटानागपुर डायसिस के द्वारा बहुबाजार स्थित संत बरनाबस अस्पताल में भर्ती मरीजों, कर्मचारियों व परिजनों के तीन समय के खाने का जिम्मा उठाया गया हैं। बिशप बीबी बास्के की निगरानी में 14 मई से प्रत्येक दिन 150-200 लोगों को निश्शुल्क भोजन उपलब्ध कराया जा रहा हैं। इसके अलावा झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के महासचिव विकास तिर्की, अध्यक्ष कुलदीप और कार्यकारी अध्यक्ष अलबिन लकड़ा के नेतृत्व में वैसे दूर दराज गांवों तक सूखा राशन पहुंचाया जा रहा है। जहां दैनिक भोगी मजदूर है और लॉक डाउन के कारण उनकी जीविका चलना मुश्किल हो गया हैं। अभी तक 14 मई से अब तक रातू के चटकपुर, नामकुम के हाहाप गांव के सैकड़ों लोगों को राशन उपलब्ध करवाया गया हैं। यह कार्य आगे भी जारी हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।