Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsChief Minister will address election meetings in West Bengal today

मुख्यमंत्री आज पश्चिम बंगाल में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में पश्चिम बंगाल के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीTue, 23 March 2021 10:40 PM
share Share
Follow Us on

रांची। हिन्दुस्तान ब्यूरो

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार को पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के समर्थन में पश्चिम बंगाल के तीन विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे और ममता बनर्जी के साथ उनके पक्ष में वोट करने की अपील करेंगे।

ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ममता बनर्जी के आग्रह पर पहले ही झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की सहमति से तृणमूल कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में समर्थन का ऐलान कर चुके हैं। उन्होंने तभी कहा था कि वह पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बुलावे पर उनके समर्थन में चुनावी सभाओं को संबोधित करने पश्चिम बंगाल जाएंगे। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के तय कार्यक्रम के मुताबिक वह बुधवार को पुरुलिया और बाकुड़ा जिले के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें