Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsChandra Jewelers Hosts 7th Edition of Goldlights Diva Beauty Contest in Ranchi
नारायणी सौंदर्य प्रतियोगिता की विजेता बनीं
रांची में 12 जनवरी को चंद्रा ज्वेलर्स ने गोल्डलाइट्स दीवा सौंदर्य प्रतियोगिता का 7वां संस्करण आयोजित किया। इस प्रतियोगिता में नारायणी कुमारी जायसवाल को पीसी की विजेता घोषित किया गया। नारायणी को 16...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 17 Jan 2025 09:36 PM
रांची। चंद्रा ज्वेलर्स ने 12 जनवरी को सौंदर्य प्रतियोगिता गोल्डलाइट्स दीवा के 7वें संस्करण का आयोजन किया। रांची क्लस्टर की चंद्रा गोल्डलाइट्स दीवा प्रतियोगिता होटल बीएनआर चाणक्य में आयोजित हुई। इसमें नारायणी कुमारी जायसवाल को पीसी की विजेता घोषित किया गया। रांची क्लस्टर की विजेता नारायणी को 16 फरवरी को कोलकाता में होने वाले ग्रैंड फिनाले में सीधा प्रवेश मिलेगा। इस अवसर पर अभिनेत्री मोनालिसा, मशहूर ग्रूमर माधवीलता मित्रा, अनिंद्य मुखर्जी, एजीएम मार्केटिंग, पीसी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।