एचईसी की जमीन की बिक्री पर केंद्र गंभीर
एचईसी की जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री और कब्जा करने का मामला केंद्र सरकार तक पहुंच गया है। केंद्र ने राज्य सरकार को एचईसी की जमीन को खाली कराने के लिए राज्य सरकार से कहा...
एचईसी की जमीन की अवैध तरीके से खरीद-बिक्री और कब्जा करने का मामला केंद्र सरकार तक पहुंच गया है। केंद्र ने राज्य सरकार को एचईसी की जमीन को खाली कराने के लिए राज्य सरकार से कहा है। इस संबंध में मुख्य सचिव को केंद्र की ओर से पत्र भी भेजा गया है। पत्र में कहा गया है कि जमीन को लेकर एचईसी की ओर से की गई आपत्तियों पर समय रहते कार्रवाई की जाए। हटिया और तुपुदाना इलाके में एचईसी की जमीन की अवैध खरीद बिक्री करने पर केंद्र ने नाराजगी जतायी है। एचईसी के लिए अधिग्रहित जमीन की जमाबंदी को भी केंद्र ने गंभीरता से लिया है। इधर एचईसी ने भी राज्य सरकार से जमीन से जमीन की अवैध बिक्री से शिकायत की है और ऐसा करनेवालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। इसके लिए एचईसी ने सभी दस्तावेज और नक्शा भी उपलब्ध कराया है। जमीन अधिग्रहण के बाद वर्ष 1955 में जो नक्शा एचईसी को दिया गया था, वह नक्शा भी एचईसी ने उपलब्ध कराया है। एचईसी कॉलोनी में एचईसी की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को लेकर भी प्रबंधन गंभीर है। एचईसी की खाली जमीन पर दबंग लोग कब्जा कर के बेच रहे हैं। कई लोगों ने इस पर चहारदीवारी तक कर दी है। एचईसी के सुरक्षा विभाग द्वारा कई बार अवैध निर्माण तोड़ा गया, लेकिन दबंग दोबारा जमीन पर निर्माण करने लगे हैं। एचईसी प्रबंधन ने कई बार दबंगों के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है। इसकी शिकायत संबंधित थाना, एसएसपी और डीजीपी से भी की है, लेकिन पुलिस की ओर से अभी तक किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।